Breaking News featured यूपी राज्य

सहारनपुर में भीम आर्मी जिलाध्यक्ष के भाई की गोली मारकर हत्या, जिले में पैदा हुई तनाव की स्थिति

aharanpur सहारनपुर में भीम आर्मी जिलाध्यक्ष के भाई की गोली मारकर हत्या, जिले में पैदा हुई तनाव की स्थिति

युपी के सहारनपुर जिले में बुधवार को एक बार फिर से तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष कमल वालिया के भाई सचिन वालिया की गोली मारकर हत्लया कर दी गई। जिसके बाद से जिले में तनाव का माहौल पैदा हो गया है। जिले भर में भारी पुलिसफोर्स तैनात कर दी गई है।

 

आरोप लगाया जा रहा है कि भीम आर्मी से जुड़े सचिन वालिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद से ही शहर में तनाव फैल गया और भीम आर्मी के लोगों ने हंगामा कर दिया। वहीं दूसरी तरफ, गुस्साए लोगों ने हॉस्पिटल में पुलिस से शव छीन लिया। सूचना मिलते ही अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए और आनन -फानन में सब मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने मामले की जानकारी ली और किसी तरह लोगों को शांत कराया।

 

 

बता दें कि बुधवार को शहर में महाराणा प्रताप जयन्ती का प्रोग्राम चल रहा था। कि उसी बीच शहर के किसी दूसरे इलाके में भीम आर्मी के कार्यकर्ता की गोली लगने से मौत हो गई। जिसकी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। वहीं कमिश्नर चंद्रप्रकाश त्रिपाठी का कहना है कि अभी जांच की जा रही है कि युवक को गोली कहां और कैसे लगी। इस घटना से शहर में माहौल बिगड़ गया और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने हॉस्पिटल पहुंचकर हंगामा कर दिया। खास बात यह है कि पिछले साल आज ही के दिन सहारनपुर में जातीय हिंसा भड़की थी, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी।

 

 

वहीं परिजनों ने पुलिस अफसरों पर हत्या का आरोप लगाया। शहर में तनाव के चलते स्कूलों की छुट्टी कर दी गई। हॉस्पिटल में हंगामे के बीच जिलाधकारी पी.के. पाण्डेय और एसएसपी बबलू कुमार पहुंचे। बमुश्किल अफसरों ने परिजनों से शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। जिले भर में सतर्कता बढ़ाई।

Related posts

कोहली के प्रदर्शन से खुश हुए सचिन, कहा- महानतम खिलाड़ियों में होंगे शामिल

mahesh yadav

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद गर्भवती महिला को मिला ‘तलाक, तलाक, तलाक’

Pradeep sharma

रूस के दूसरे covid-19 वैक्सीन का पंजीकरण 15 अक्टूबर तक पूरा

Samar Khan