Breaking News featured देश

मोदी व शाह के खिलाफ कार्रवाई करे महिला आयोग : केजरीवाल

Kejriwal मोदी व शाह के खिलाफ कार्रवाई करे महिला आयोग : केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ गुजरात में एक युवा महिला की जासूसी के मामले की जांच कराने की गुजारिश की। केजरीवाल ने राष्ट्रीय महिला आयोग के प्रमुख को लिखे अपने पत्र में कहा, मैं इसके साथ संबंधित दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्यों को भी लगा रहा हूं कि किस प्रकार मोदी और शाह ने खुद से आधी उम्र की एक युवा महिला की जासूसी की और वह भी इसलिए क्योंकि मोदी जी, जो उस वक्त गुजरात के मुख्यमंत्री थे, की ‘असामान्य रुचि’ उस महिला में थी।

Kejriwal

उन्होंने कहा, मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि इस संबंध में जांच शुरू करें और दोनों के खिलाफ हर संभव कड़ी कार्रवाई करें। केजरीवाल ने यह पत्र राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष द्वारा दो दिन पहले उन्हें लिखे पत्र के जबाव में लिखा है, जिसमें कहा गया है कि आयोग आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्ला खां द्वारा एक महिला के साथ यौन छेड़छाड़ के आरोपों से परेशान है। अपने पत्र में केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराध करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई करने को लेकर प्रतिबद्ध है।

Related posts

जाधव की फांसी पर कोई समझौता नहीं : पाकिस्तानी सेना

Anuradha Singh

यूपी चुनावी मैदान में पहली बार प्रचार करने उतरेंगी प्रियंका गांधी

Anuradha Singh

चैम्पियंस ट्रॉफी: 4 जून को आमने-सामने होंगे भारत-पाक

bharatkhabar