हेल्थ featured

सेहत से हो रहा है खिलवाड़, दूध के साथ इन चीजों में भी मिलावट

Untitled 19 सेहत से हो रहा है खिलवाड़, दूध के साथ इन चीजों में भी मिलावट

नई दिल्ली। सेहत के लिए दूध बहुत जरुरी होता है इसलिए तो आपने अक्सर ये सुना होगा कि आपको दूध पीना चाहिए दूध में कई तरह के ऐसे तत्व पाए जाते है जो आपको तदुरस्त बनाते है पर क्या आपको पता है कि दूध आपको कितना नुकसान पहुंचा सकता है। जी हां… जो ब्रांडेड दूध आप रोज पीते हैं उसे पीने से पहले जरा सावधान हो जाए क्योकि जो दूध आप पी रहे है वो मिलावटी दूध है उसमें कई तरह की मिलावट की गई है।

Untitled 19 सेहत से हो रहा है खिलवाड़, दूध के साथ इन चीजों में भी मिलावट

दूध के 165 सैंपल में से 21 मानक स्‍तर पर फेल हो गए। यह जान और हैरानी होगी कि फेल होने वाले दूध के उत्‍पादों में अमूल और मदर डेयरी जैसे प्रसिद्ध ब्रांड शामिल हैं। बता दे कि इसके अलावा जांच के लिए शहद और घी के भी तीन नमूनों को भी लिया गया था जिनकी गुणवत्‍ता में कमी पायी गयीहै।

अमूल व मदर डेयरी भी गुणवत्‍ता में फेल

राजधानी में दूध में मिलावट हो रही है। दिल्ली सरकार द्वारा दूध व घी के नमूनों की कराई गई जांच में यह बात सामने आई है। दिल्ली के विभिन्न इलाकों से जांच के लिए उठाए गए 165 नमूनों में से 21 गुणवत्ता मानकों पर फेल हो गए। पानी व दूध पाउडर की मिलावट पाई गई। शुक्रवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अमूल व मदर डेयरी के दूध के नमूने भी मानकों पर खरे नहीं उतरे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जांच में कोई भी सैंपल इस्तेमाल के लिए असुरक्षित नहीं मिला, लेकिन उनमें वसा व अन्य जरूरी पोषक तत्व तय मानकों से कम मात्र में पाए गए। इस मामले में दिल्ली सरकार ने मुकदमा दर्ज करने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही

दिल्‍ली से लिए गए 177 दूध के नमूने

सत्येंद्र जैन ने बताया कि दूध में मिलावट की शिकायतें आ रहीं थीं। पिछले दिनों विधानसभा में भी मुद्दा उठाया गया था। इसके बाद दूध के नमूनों की जांच के निर्देश दिए गए थे। इसके मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग ने 13 से 28 अप्रैल के बीच दिल्ली से दूध के 177 नमूने उठाए। इसमें ब्रांडेड और स्थानीय दूध विक्रेताओं के नमूने शामिल हैं। 165 नमूनों की जांच रिपोर्ट आ गई है, जिसमें पाया गया कि 21 नमूनों की गुणवत्ता खराब है, लेकिन किसी भी नमूने में हानिकारक तत्व नहीं मिले हैं। इसमें अमूल व मदर डेयरी के नमूने भी शामिल हैं।

कार्रवाई का प्रावधान

दूध की गुणवत्ता खराब होने के मामलों में दोषियों पर 5000 से पांच लाख रुपये तक जुर्माना लगाने का प्रावधान है। यदि खाद्य वस्तु में ऐसा मिलावट हो जो स्वास्थ्य के लिए हानिकार हो तो ऐसी स्थिति में छह माह से तीन साल तक की जेल हो सकती है। मदर डेयरी ने बयान जारी कर कहा है कि दूध के नमूनों की जांच रिपोर्ट सरकार से हमें अब तक नहीं मिली है।

इसलिए इस मामले पर ज्यादा कुछ कहना मुश्किल है। फिर भी हम यह कह सकते हैं कि चार स्तरों पर गुणवत्ता मानकों की जांच के बाद दूध उपभोक्ताओं तक पहुंचता है। इसलिए दूध की गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जाता है। हाल ही में मदर डेयरी के पॉली पैक दूध को तय मानकों के पूरा पालन के लिए क्वालिटी मार्क प्रमाण पत्र मिला है।

13 अप्रैल को शुरू हुए इस ड्राइव में जांच के लिए शहद के साथ घी के तीन नमूनों को भी लिया गया जिनकी गुणवत्‍ता में कमी पायी गयी। सबस्‍टैंडर्ड का उल्‍लेख करते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि इसका दो अर्थ निकलता है: एक असुरक्षित या नकली दूसरा आवश्‍यक गुणवत्‍ता में कमी उदाहरण के लिए पर्याप्‍त मात्रा में वसा नहीं होता।

 

Related posts

चुनाव आयोग ने शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की चुनावी ड्यूटी पर लगाई रोक

Neetu Rajbhar

रणविजय के साथ सनी लियोन शेयर की पोस्ट, लिखा मेरे फोन में क्या सिर्फ आप जानते…

Shailendra Singh

जाकिर के पीस टीवी को डाउनलिंक की इजाजत नहीं: मंत्रालय

bharatkhabar