featured देश राज्य

पीएम मोदी कर्नाटक बीजेपी की किसान इकाई के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे

pm modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को कर्नाटक बीजेपी की किसान इकाई के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने बीते मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपने अभियान की शुरूआत की। बीजेपी ने कहा कि मोदी इन कार्यकर्ताओं को अपने ऐप के जरिये संबोधित करेंगे। मोदी यह संबोधन ऐसे दिन करेंगे जब उनकी सरकार देश भर में ब्लाक स्तर पर किसान कल्याण कार्यशाला का आयोजन कर रही है। बीजेपी ने अपने सांसदों से इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहा है।

pm modi
pm modi

बता दें कि मोदी ने चुनाव वाले राज्यों के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से बात करने के लिए अक्सर आधुनिक संचार उपकरणों का इस्तेमाल किया है। किसानों का मुद्दा चुनाव प्रचार अभियान के केंद्र में है। कर्नाटक में सत्ताधारी कांग्रेस और केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी दोनों ही एक दूसरे पर ‘‘किसान विरोधी’’ होने का आरोप लगा रही हैं। पीएम मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के प्रचार की धार तेज करते हुए बीते मंगलवार को कांग्रेस पर ‘‘हत्या में सुगमता’’ की संस्कृति शुरू करने को लेकर तीखा हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस पर बैंकों की कथित ‘लूट’ और किसानों एवं युवाओं की अनेदखी का भी आरोप लगाया।

साथ ही कर्नाटक में अपने प्रचार के दूसरे चरण की शुरूआत करते हुए मोदी ने राज्य में एक के बाद एक तीन रैलियों को संबोधित किया। मोदी ने कर्नाटक की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जद (एस) की तरफ भी दोस्ती का हाथ बढ़ाया और इसके शीर्ष नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा का ‘अपमान’ करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया।

Related posts

जानें आखिर क्यों छत्तीसगढ़ के सीएम करेंगे किसान बिल का विरोध?

Trinath Mishra

अधिकारियों के साथ सीएम ने मनाई होली

piyush shukla

स्वामी का लिंग काटने वाली लड़की बयान से पलटी

Srishti vishwakarma