देश राज्य

हाईकोर्ट का दिल्ली विधानसभा के स्पीकर को नोटिस

delhihc k5hD 621x414@LiveMint 1 हाईकोर्ट का दिल्ली विधानसभा के स्पीकर को नोटिस

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में पिछले बजट सत्र के दौरान पेश किए गए आउटकम बजट के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली विधानसभा के स्पीकर को नोटिस जारी किया है। जस्टिस राजीव शकधर की बेंच ने 8 अक्टूबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। याचिका दिल्ली के भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता, ओपी शर्मा और अन्य लोगों ने दायर की है।

delhihc k5hD 621x414@LiveMint 1 हाईकोर्ट का दिल्ली विधानसभा के स्पीकर को नोटिस

बता दें कि याचिका में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने 26 मार्च को विधानसभा सत्र के दौरान जो संकल्प प्रस्तुत किया उसे निरस्त किया जाए। संकल्प में कहा गया था कि सदन उपराज्यपाल के दफ्तर को उसी तरह स्टेटस रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दें जिस तरह सरकार आउटकम बजट पेश करती है। सौरभ भारद्वाज के संकल्प में कहा गया है कि उप-राज्यपाल की स्टेटस रिपोर्ट में उन फाइलों का जिक्र होना चाहिए जिन्हें लंबित किया गया है या रोका गया है।

वहीं याचिका में कहा गया है कि संकल्प प्रस्ताव दिल्ली विधानसभा के नियम 93 का उल्लंघन करता है। भाजपा विधायकों की याचिका में कहा गया है कि इस प्रस्ताव के विरोध में उन्होंने 5 अप्रैल को विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा था। लेकिन 6 अप्रैल की बैठक में उनकी आपत्तियों को दरकिनार कर दिया गया।

Related posts

हिमाचल कांग्रेस इकाई का होगा पुनर्गठन,  प्रदेश अक्ष्यक्ष रहेंगे बरकरार

Trinath Mishra

आज जनता को मिली थोड़ी राहत, पेट्रोल की कीमतों में कोई बढोतरी नहीं, डीजल 25 पैसे मंहगा

rituraj

योगी राज में बदमाशों के हौसले बुलंद,रेप के बाद महिला को उतारा मौत के घाट

rituraj