featured देश राज्य

कठुआ रेप केस मामले में सोमवार को स्थानीय अदालत में सुनवाई

01 7 कठुआ रेप केस मामले में सोमवार को स्थानीय अदालत में सुनवाई

श्रीनगर। कठुआ रेप केस मामले में सोमवार को स्थानीय अदालत में सुनवाई शुरू होगी। लेकिन जम्मू-कश्मीर पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम को जिस तरह से वकीलों के एक समूह ने जिला अदालत में आरोपपत्र दाखिल करने से रोकने की कोशिश की थी, इसे देखते हुए मारी गई बच्ची के परिवार ने फ़ैसला किया है कि वो सुप्रीम कोर्ट से केस की सुनवाई किसी और राज्य में करने की मांग करेगा। पीड़ित पक्ष की वकील दीपिका सिंह ने कहा कि हमें नहीं लगता कि कठुआ में ट्रायल के लिए ठीक माहौल है। इसीलिए हम केस को जम्मू-कश्मीर से बाहर ले जाने की मांग करने जा रहे हैं।

01 7 कठुआ रेप केस मामले में सोमवार को स्थानीय अदालत में सुनवाई

बता दें कि उधर बलात्कार और हत्या के आरोपियों के समर्थन में रैलियां निकालने वाले जम्मू बार एसोसिएशन का कहना है कि वो क्राइम ब्रांच की जांच से संतुष्ट नहीं है। ये वकील पिछले 12 दिन से हड़ताल पर हैं और इनकी मांग है कि इस मामले की सीबीआई जांच कराई जाए। बार एसोसिएशन के प्रभारी गगन बसोत्रा ने कहा है हम क्राइम ब्रांच की जांच से बिलकुल भी संतुष्ट नहीं हैं, 221 गवाह हैं, चालान में। अभी और जांच करनी बाक़ी है, जांच में कई ख़ामियां हैं।

गौरतलब है कि ये मामला अब एक बड़ा राजनीतिक विवाद बन चुका है जिसमें राज्य सरकार के दो मंत्रियों को अपने इस्तीफा देना पड़ गया। दोनों मंत्रियों में से एक लाल सिंह ने कहा है कि उनको पार्टी ने ही कठुआ भेजने का फैसला किया था। लाल सिंह अब मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती के इस्तीफ़े की मांग की है।

Related posts

पीएम मोदी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनने पर एचडी कुमारस्वामी को दी बधाई

Rani Naqvi

जोशीमठ के घरों में चौड़ी होती जा रही हैं दरारें, दहशत में लोग, CM धामी करेंगे दौरा

Rahul

संजय राऊत का मोदी सरकार पर निशाना : “देश में हिंदुत्व का राज्य लेकिन धर्म का राज्य है क्या?”

Pritu Raj