Breaking News featured दुनिया

अमेरिका ने सीरिया पर दागी 100 मिसाइलें, असद ने कहा- हमला अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है

130831121832 ashar al assad file horizontal large gallery अमेरिका ने सीरिया पर दागी 100 मिसाइलें, असद ने कहा- हमला अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद पेंटागन ने शनिवार को सिरिया पर हवाई हमले करने शुरू कर दिए हैं। राजधानी दमिश्क के कई जगहों पर अमेरिका ने मिसाइलें दागी, वहीं जवाबी कार्रवाई में सीरिया की असद सरकार ने भी अमेरिका को जवाब देने के लिए ऑपरेशन शुरू करते हुए एंटी गाइडेड मिसाइल को लॉन्च कर दिया है। सीरिया के पूर्वी गोता के डौमा में हाल में कथित रूप से सीरिया द्वारा रसायनिक हथियारों के इस्तेमाल को लेकर अमेरिका ने पहले ही असद सरकार को चेतावनी दी थी। इस हमले में बच्चों सहित 75 लोग मारे गए थे।

 

130831121832 ashar al assad file horizontal large gallery अमेरिका ने सीरिया पर दागी 100 मिसाइलें, असद ने कहा- हमला अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है
फाइल फोटो

 

मिसाइल हमलों के बाद सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने ट्वीट कर कहा कि अच्छी आत्माओं को दबाया नहीं जा सकता है। सीरिया के कस्बे दूमा में हुए केमिकल हमले की प्रतिक्रिया के रूप में यह हमले किये गए हैं।

 

 

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया के राष्ट्रपति असद को जानवर असद कहकर संबोधित किया था। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था कि जानवर असद को डौमा शहर में कथित रासायनिक हमलों के लिए बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। हालांकि बीते 12 अप्रैल को सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने सीरिया पर हमले को लेकर पश्चिमी देशों को चेतावनी देते हुए कहा कि डौमा पर संदिग्ध रासायनिक हमले के आरोप मनगढ़ंत हैं।

Related posts

सीएम केजरीवाल को जन्मदिन पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

Ravi Kumar

वायुसेना की तरफ से इस एयरस्ट्राइक पर एक वीडियो जारी, तबाह किए आतंकी अड्डे

Rani Naqvi

मुंबई पुलिस के व्हाट्सएप पर मिला धमकी भरा मैसेज, 26/11 जैसा हमला किए जाने की सम्भावना

Nitin Gupta