उत्तराखंड राज्य

प्राधिकरण ने की अवैध रूप से किये जा रहे निर्माणों पर कार्यवाही

22 1 प्राधिकरण ने की अवैध रूप से किये जा रहे निर्माणों पर कार्यवाही

देहरादून। गुरूवार दिनांक 12.04.2018 को प्राधिकरण द्वारा अवैध रूप से किये जा रहे निर्माणों पर कार्यवाही करते हुए विभिन्न 3 स्थलों पर सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी जिसका विवरण निम्नानुसार हैः-

21 2 प्राधिकरण ने की अवैध रूप से किये जा रहे निर्माणों पर कार्यवाही
1. श्री राहुल चैधरी व श्री प्रदीप सिंह द्वारा मेन राजपुर रोड नियर आर0टी0ओ0 ऑफिस देहरादून में अनाधिकृत निर्माण किया जा रहा था जिसके विरूद्व प्राधिकरण द्वारा वाद संख्या सी0-0109/एस0-6/2018 योजित किया गया, जिस पर कार्यवाही करते हुए प्राधिकरण द्वारा आज सीलिंग की कार्यवाही की गयी। उक्त कार्यवाही में सहायक अभियन्ता, श्री आनन्द राम आर्य अवर अभियन्ता श्री हेमन्त सिंह रावत सुपरवाईजर व पुलिस बल मौजूद थे।

2. प्राधिकरण द्वारा आज मक्का मदीना कारगी देहरादून में की जा रही अवैध प्लाॅटिंग के विरूद्व वाद संख्या आर0-0093/से0-02/2018 योजित किया गया था, जिसके सापेक्ष आज कार्यवाही करते हुए उक्त प्लाॅटिंग ध्वस्त को ध्वस्त किया गया उक्त कार्यवाही में प्राधिकरण के सहायक अभियन्ता श्री माधवा नन्द जोशी अवर अभियन्ता श्री प्रेम पाल सिंह सुपरवाईजर श्री लीलाधर जोशी, श्री प्रेम लाल पैन्यूली आदि उपस्थित थे।

3. श्री जीवन डोभाल द्वारा क्लिफॉल एस्टेट  लिबर्टी रोड मसूरी में  द्वितीय तल पर लगभग 25 गुणा 30 क्षेत्रफल में अवैध रूप किये जा रहे अवैध निर्माण किया जा रहा था जिसके सापेक्ष सील के ओदश संयुक्त सचिव/एस0डी0एम0 मसूरी द्वारा आदेश जारी किये गये थे जिसके परिपेक्ष में आज सीलिंग की कार्यवाही की गयी उक्त कार्यवाही में प्राधिकरण सहायक अभियन्ता श्री शान्ति सिंह रावत अवर अभियन्ता श्री टी0एस0 पंवार सुपरवाईजर व पुलिस बल मौजूद था तथा कार्यवाही शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुई।

Related posts

गुजरात में राहुल कि हुंकार, क्या मिलेगा युवा शक्ति का साथ ?

Pradeep sharma

लालजी टंडन बिहार के नए राज्यपाल बने और सत्यपाल मलिक को जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल बनाया गया

rituraj

खाप पंचायत ने दुष्कर्म पीड़िता के रिपोर्ट वापस न लेने पर निर्वस्त्र कर पत्थर मारने का किया ऐलान!

mahesh yadav