Breaking News featured खेल देश

कावेरी विवाद: चेन्नई में नहीं होंगे सीएसके के मैच, दूसरी जगह होंगे शिफ्ट

32 कावेरी विवाद: चेन्नई में नहीं होंगे सीएसके के मैच, दूसरी जगह होंगे शिफ्ट

नई दिल्ली। कावेरी जल विवाद में अब एक नया मोड़ आ गया है। चेन्नई में होने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के मैचों को विरोध के चलते बीसीसीआई ने दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने का फैसला लिया है। खबरों के मुताबिक टूर्नामेंट के दरमियान चेन्नई में कोलकाता और चेन्नई के बीच हुए मैच का फैसला काफी सोच समझने के बाद लिया गया था। बता दें कि कावेरी विवाद को लेकर जहां स्टेडियम के अंदर मैच चल रहा था तो वहीं बाहर इसका जमकर विरोध हो रहा था। 32 कावेरी विवाद: चेन्नई में नहीं होंगे सीएसके के मैच, दूसरी जगह होंगे शिफ्ट

प्रदर्शन के कारण इस मैच को कड़ी सुरक्षा के दायरे में पूरा करवाना पड़ा था। मैच के दौरान हंगामें की स्थिति को देखते हुए चार हजार पुलिस कर्मियों को स्टेडियम के आसपास तैनात किया गया था। इसके बावजूद कुछ लोगों ने स्टेडियम में जूते उछालते हुए मैच में व्यवधान पैदा करने की कोशिश की थी। पुलिस ने इस मामले में तीन क्रिकेट फैंस को हिरासत में लिया था। गौरतलब है कि आईपीएल 2018 के लिए एमए चिदंबरम स्‍टेडियम महेंद्र सिंह धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स टीम का होमग्राउंड है।

इस मैदान में सीएसके के सात मैच आयोजित होने थे, लेकिन कावेरी विवाद के चलते इन मैचों को दूसरी जगह शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है। इससे पहले हुए मैच में चेन्नई ने कोलकाला को 5 विकेट से मात दी थी। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकआर ने सीएसके के सामने 203 रनों का लक्ष्य रक्षा था। इसका पीछा करने उतरी धोनी की सेना ने छह विकेट खोकर 19.5 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया था। इस मैच में जीत का छक्का रविंद्र जड़ेजा ने लगाया था।

Related posts

यूपी में गंगा किनारे से हटाए जा रहे लोग, सीएम ने कहा-अफवाहों पर न करें भरोसा

Pradeep Tiwari

बलूचों के बाद पश्तूनों का आरोप, पाकिस्तान करना चाह रहा है उनको तबाह

Rahul srivastava

DRDO Recruitment 2023: डीआरडीओ में 204 पदों पर निकली भर्ती, जल्दी करें अप्लाई

Rahul