Breaking News featured यूपी

यूपी में गंगा किनारे से हटाए जा रहे लोग, सीएम ने कहा-अफवाहों पर न करें भरोसा

यूपी में गंगा किनारे बसे गांव

लखनऊ। उत्तराखंड में ग्लेशियर फटने के बाद यूपी में अलर्ट जारी कर दिया गया है। उत्तराखंड से सटे जिलों में गंगा नदी के किनारे बसे लोगों को हटाने का काम शुरू हो गया है। अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल के मैसेज के बाद प्रदेश के अफसर हरकत में आ गए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से सतर्क रहने और अफवाहों से बचने को कहा है। उन्होंने कहा है कि लोग न अफवाह फैलाएं न ही किसी अफवाह पर भरोसा करें

गंगा किनारे बसे इलाकों से लोगों को हटाने के लिए एसडीएम की अगुआई की टीमें भेजी जा रही हैं। सबसे अधिक सतर्कता उन जिलों में बरती जा रही है जो उत्तराखंड से सटे हैं। गढ़ घाट पर अलर्ट जारी होने के बाद बदायूं के कछला घाट पर भी अलर्ट जारी किया गया है।

गांवों में दौड़ाई गई लेखपालों की टीम, पुलिस भी सतर्क
गंगा से सटे गांवों में एसडीएम और बाकी अफसरों ने लेखपालों की टीम दौड़ा दी हैं। नदी का जलस्तर बढ़ने पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने को कहा गया है। अफसर हालात पर नजर रखे हुए हैं।

उत्तराखंड में जलस्तर सामान्य होने की खबरों से राहत
ग्लेशियर फटने के बाद उपजे मंजर को देखने के बाद बुरी तरह हड़बड़ा गए। हालांकि बाद में नदी का स्तर धीरे-धीरे कम होने की खबर से लोगों ने राहत की सांस ली। जानकारों का कहना है कि पानी के प्रवाह को उत्तराखंड में ही रोक लिया गया है। इसलिए यूपी के लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। हां, सतर्कता जरूरी है।

अनहोनी की आशंका से घबरा रहे लोग
मैदान पर बसे पहाड़ के लोग अनहोने की आशंका से घबरा रहे हैं। चमोली से लेकर हरिद्वार तक बसे लोग कामकाज के सिलसिले में दूसरे शहरों में रह रहे हैं। आपदा की खबरों ने उन्हें बेचैन कर दिया है। लोग लगातार अपनों का हालचाल लेने में जुटे हैं। कुछ इलाकों में दिक्कत होने के कारण संपर्क नहीं हो रहा। ऐसे में लोगों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। वो सबकुछ ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

सीएम की जनता से अपील, अफवाहों पर न करें भरोसा 
सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि वो उत्तराखंड आपदा के मामले में किसी भी अफवाह पर भरोसा न करें। लोग अफवाहों से बचें। किसी भी सूचना को बिना पुष्टि के लोगों के साथ साझा न करें। उन्होंने अफसरों ने हालत पर 24 घंटे नजर रखने को कहा है।

Related posts

मकान मालिक ने शादी के झांसे में किया बलात्कार, मुकदमा दर्ज- जांच शुरू

Trinath Mishra

जल्द कोरोना मुक्त होगा यूपी का ये जिला, 24 घंटे में नहीं मिले एक भी नए मामले

Shailendra Singh

सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : बिहार पुलिस

Breaking News