Breaking News featured दुनिया देश

आतंकियों की मौत पर बौखलाया पाकिस्तान, भारत पर ‘बर्बर कार्रवाई’ का लगाया आरोप

420a20bfb35ba956ca4ec4e4ca2df67b XL आतंकियों की मौत पर बौखलाया पाकिस्तान, भारत पर 'बर्बर कार्रवाई' का लगाया आरोप

एक बार फिर से पाकिस्तान ने भारत को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। भारत द्वारा कश्मीर में चलाए जा रहे  3 आतंकवाद निरोधक अभियानों में 13 आतंकियों की मौत को लेकर पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाक प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने भारत के इस कदम को लेकर ‘क्रूर कार्रवाई’ का आरोप लगाया है।

 

420a20bfb35ba956ca4ec4e4ca2df67b XL आतंकियों की मौत पर बौखलाया पाकिस्तान, भारत पर 'बर्बर कार्रवाई' का लगाया आरोप

 

भारत द्वारा चलाए गए इस अभियान में 13 आतोंकियों की मौत के बाद आतंकवादी संगठनों को बड़ा झटका लगा है। रविवार को आतंकवाद विरोधी अभियानों में भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा 13 आतंकवादियों को मार गिराए जाने की घटना के बाद कल देर रात पाक पीएम का यह बयान सामने आये है।

 

अब्बासी ने कहा, ‘हत्याओं का विरोध कर रहे आम नागरिकों पर पेलेट गन के इस्तेमाल सहित क्रूर कार्रवाई निंदनीय है।’ भारतीय सुरक्षा बलों के कल के अभियानों से हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकवादी समूहों को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने बयान जारी कर आज कहा कि भारतीय सुरक्षा बल कश्मीरियों के आत्म निर्णय के संघर्ष को नहीं दबा सकते।

 

पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में प्रतिनिधिमंडल भेजने का फैसला किया है। पाक विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि कश्मीर में भारत की निरंतर दुश्मनी बर्दाश्त नहीं की जा सकती। आसिफ ने कश्मीर में स्थित भारतीय नेताओं को आतंकवादी करार दिया है।

 

उन्होंने ने कहा कि पिछले 4 वर्षों में हमने भारत के साथ अपने संबंधों को सुधारने की कोशिश की है। आज भी, हम अच्छे संबंध चाहते हैं लेकिन हमने हमेशा निराशा का सामना किया है। भारतीय सरकार कश्मीरियों को निशाना बनाकर और उनकी हत्या करके अपने वोट बैंक को बढ़ाने की कोशिश कर रही है।

 

पाक विदेश मंत्री ने कहा कि भारत सरकार गुजरात में मुसलमानों के साथ की गई बर्रबरता को कश्मीर में दोहरा रही है। कश्मीर में भारत क्रूरता का एक उदाहरण बनता जा रहा है। साथ ही आसिफ ने कहा कि अगर कोई भारत के खिलाफ खड़ा होता है तो पाकिस्तान में वो सम्मानीय होगा।

Related posts

चीन के फुजियान में तूफान नेपारतक से 69 की मौत

bharatkhabar

आरजेडी मुखिया लालू यादव ने ट्विट कर बोला बिहार सीएम नीतीश पर बोला हमला

Rani Naqvi

योगी आदित्यनाथ भाजपा कार्यकारिणी समिति की दो दिवसीय बैठक का करेंगे उद्घाटन

shipra saxena