दुनिया

चीन के फुजियान में तूफान नेपारतक से 69 की मौत

China Flood चीन के फुजियान में तूफान नेपारतक से 69 की मौत

फुझू। चीन के फुजियान प्रांत में गुरुवार शाम छह बजे तक तूफान नेपारतक से 69 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य लापता हो गए।

floods

प्रांतीय प्रशासन के मुताबिक, तूफान से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्र मिनकिंग काउंटी में 60 लोगों की मौत हुई है। प्रांत के छह शहरों में बाढ़ आ गई है। कुल 506,700 लोगों को बचाया जा चुका है।

तूफान से अब तक प्रांत में 10 अरब युआन (1.5 अरब डॉलर) का आर्थिक नुकसान हुआ है। इससे 19,510 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली फसलें बर्बाद हुई हैं और 233 कारखानों को उत्पादन बंद करना पड़ा है।

(आईएएनएस)

Related posts

एप्पल करेंगी आईफोन 7 में आग पकड़ने के दावों की जांच

Anuradha Singh

लंबे इंतजार के बाद मिली कोरोना की दवाई, मौतों पर लगा विराम..

Mamta Gautam

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख इमरान खान ने अमेरिका राजदूत से की बातचीत

rituraj