featured देश राज्य

दलित संगठनों के भारत बंद के चलते जला देश, 9 लोगों की मौत

bharat band 1 दलित संगठनों के भारत बंद के चलते जला देश, 9 लोगों की मौत

नई दिल्ली। एससी/एसटी एक्ट में बदलाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में दलित संगठनों के भारत बंद के चलते कल कई राज्यों में प्रदर्शन ने हिंसक मोड़ ले लिया। प्रदर्शनों के दौरान नौ लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में मध्य प्रदेश से सबसे ज्यादा सात लोगों की मौत हुई। राजस्थान और यूपी एक-एक मौत हुई है।

bharat band 1 दलित संगठनों के भारत बंद के चलते जला देश, 9 लोगों की मौत

केंद्र ने हिंसा वाले कई राज्यों से रिपोर्ट मांगी

बता दें कि प्रदर्शन को देखते हुए देश में कई जगहों पर कर्फ्यू लागू कर दिया गया है और सैकड़ों लोगों को हिरासत में लिया गया। केंद्र सरकार ने यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब और बिहार से हिंसा पर रिपोर्ट मांगी है और जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती कदम उठाने और कानून- व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया है।

कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद

वहीं मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार और पंजाब सहित अन्य स्थानों पर आगजनी, गोलीबारी और तोड़फोड़ की खबरों के बीच कई राज्यों ने बंद के मद्देनजर स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया है। तनाव को देखते हुए एमपी में चार कंपनी, राजस्थान में दो पैरामिलिट्री और पंजाब में दो कंपनी बीएसफ भेजी गई हैं.

SC/ST एक्ट मामले पर जल्द सुनवाई की मांग कर सकते हैं एटॉर्नी जनरल

वहीं मंगलवार को केंद्र सरकार के सबसे बड़े वकील एटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल सुप्रीम कोर्ट से SC/ST एक्ट मामले पर जल्द सुनवाई की मांग कर सकते हैं. सोमवार को केंद्र ने पुनर्विचार याचिका दाखिल कर ये मांग की थी कि कोर्ट हाल ही में दिए फैसले से पहले की स्थिति बहाल करे.

सुप्रीम कोर्ट ने क्या फैसला सुनाया था?

साथ ही फैसले में कोर्ट ने SC/ST उत्पीड़न की शिकायतों में तुरंत गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी। कोर्ट ने कहा था कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शिकायत की शुरुआती जांच करें। शिकायत की शुरुआती पुष्टि होने के बाद ही मामला दर्ज किया जाए।

Related posts

लालकृष्ण आडवाणी की बेटी के पार्टी में शामिल होने से कांग्रेस की हो सकती है बल्ले-बल्ले

Rani Naqvi

संयुक्त किसान मोर्चे का ऐलान, मई में करेंगे संसद का घेराव, जानिए पूरी प्लानिंग

Aditya Mishra

दिल्ली: 7 वर्षीय मासूम के साथ रेप करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 36 घंटों में सुलझाया केस

Rahul