Breaking News मनोरंजन राज्य

पुलिस के दीक्षांत समारोह में पहुुंंचे सीएम, कानून व्यवस्था को बनाएंगे अधिक बेहतर

28 Shivraj1 5 पुलिस के दीक्षांत समारोह में पहुुंंचे सीएम, कानून व्यवस्था को बनाएंगे अधिक बेहतर

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल में पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में आयोजित दीक्षांत समारोह में शिरक्त की। इस दौरान उन्होंने पुलिस बल में शामिल होने वाले नए जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में पुलिस बल की संख्या में लगातार वृद्धि की जा रही है और इस साल भी पुलिस बल में आठ हजार नए आरक्षक शामिल होंगे। इसके अलावा उन्होंने समारोह में दीक्षांत समारोह में परेड़ का निरीक्षण किया और सलामी ली। 28 Shivraj1 5 पुलिस के दीक्षांत समारोह में पहुुंंचे सीएम, कानून व्यवस्था को बनाएंगे अधिक बेहतर

सीएम चौहान ने कहा कि पुलिस बल में आज से शामिल हो रहे अधिकारी अपनी संपूर्ण क्षमता से कानून-व्यवस्था की स्थिति को और अधिक बेहतर बनाएंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस की नौकरी देश-भक्ति और जनसेवा का संकल्प है। सीएम ने कहा कि हम सब मिलकर मध्य प्रदेश को देश-दुनिया का सर्वश्रेष्ठ प्रदेश बनाएंगे। सीएम ने मध्य प्रदेश पुलिस के गौरवशाली इतिहास और उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि पूरी प्रमाणिकता से जनता की सेवा करें। जनता के मन में सुरक्षा की भावना को मजबूत करें।

सीएम ने नए पुलिस अधिकारियों से कहा कि आप लोग सज्जनों के साथ फूल से ज्यादा कोमल और दुष्टों के साथ वज्र से ज्यादा कठोर व्यवहार करें. प्रदेश को शांति का टापू बनाये रखने में अहम भूमिका निभायें। इसके अलावा सीएम ने पुलिस हित मेन्यूअल-2017′ का विमोचन किया और पुरस्कार बांटे।  उन्होंने बताया कि अकादमी में 832 पुलिस अधिकारियों को एक वर्ष का गहन प्रशिक्षण दिया गया है।  प्रदेश की पुलिस अकादमी का चयन राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद द्वारा क्षेत्रीय उत्कृष्टता केन्द्र के रूप में किया गया है।

Related posts

प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 638 नए मामले, लखनऊ में 232 नए मरीज आये

sushil kumar

अमर सिंह ने साधा माया-अखिलेश पर निशाना कहा, बुआ-बबुआ के खिलाफ करूंगा प्रचार

Ankit Tripathi

रक्षा मंत्रालय ने एमब्रेयर विमान कंपनी को किया तलब

shipra saxena