वायरल यूपी

देखिए कैसे यूपी में नीली बत्ती लगी गाड़ी में ढोई जा रही हैं सवारियां!

car2 2 देखिए कैसे यूपी में नीली बत्ती लगी गाड़ी में ढोई जा रही हैं सवारियां!

मुजफ्फरनगर। बुढ़ना के बायवाला पुलिस चौकी से चौका देने वाली तस्वीर सामने आ रही है जिसे देखकर आप सोच में पड़ जाएंगे कि ये सरकारी गाड़ी है या फिर साधारण तौर पर चलने वाली पब्लिक टैक्सी। दरअसल बायवाला पुलिस चौकी पर नीली बत्ती लगी एक गाड़ी आकर रुकी जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ था। उस गाड़ी के ड्राइवर ने आवाज लगाई और मेरठ की सवारियां भरकर वहां से रवाना हो गया। लेकिन जिसने भी इस नजारे को देखा वह अचम्भे में पड़ गया।
car2

इस पूरी घटना को देख एक व्यक्ति ने व्यंग कसते हुए कहा, भाई उत्तर प्रदेश सरकार घाटे में चल रही है और उसी घाटे को पूरा करने के लिए सरकारी वाहनों को डग्गामारी के रूप में चलाया जा रहा है। नीली बत्ती लगी सरकारी गाड़ी को पब्लिक ट्रांसपोर्ट के रुप में इस्तेमाल करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं जिसे देखकर लोग यूपी सरकार पर अलग-अलग तरह के कमेंट करते नहीं रुक रहे।

rahul-gupta-meerut-reporter (राहुल गुप्ता, संवाददाता)

Related posts

ताला ही नहीं अलीगढ़ में है सेना के लिए बड़े आयुध उत्पाद बनाने की क्षमताः योगी आदित्यनाथ

Nitin Gupta

यूपी में 8 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

bharatkhabar

शादी के दिन मिली मौत, लूटपाट के बाद बदमाशों ने की दुल्हन की हत्या

Rani Naqvi