featured देश यूपी राज्य

शादी के दिन मिली मौत, लूटपाट के बाद बदमाशों ने की दुल्हन की हत्या

meerut शादी के दिन मिली मौत, लूटपाट के बाद बदमाशों ने की दुल्हन की हत्या

मेरठ। शादी के बाद एक दुल्हन अपनी सुनहरी जिंदगी के सपने देखती हैं। लेकिन पश्चिम उत्तर में एक लड़की दुल्हन बनते ही मौत की नींद सो गई। जी हां पश्चिम उत्तर में अपराधों पर लगाम कसने का दम भरनेवाली पुलिस के दावे एक बार फिर हवाई साबित हुए। मेरठ में बदमाशों ने नव दंपति की कार को ओवरटेक कर के दुल्हन को गोली मार दी । जिसके बाद कार समेत लाखों की नकदी और जेवरात लूट लिए ओर बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए ।घटना मेरठ के थाना दौराला क्षेत्र के नहटोर इलाके की है।

meerut शादी के दिन मिली मौत, लूटपाट के बाद बदमाशों ने की दुल्हन की हत्या

बता दें कि गाजियाबाद से शादी करके शोएब और महवीश अपनी नई जिंदगी शुरू करने के लिए अपने घर मुजफ्फरनगर जा रहे थे। तभी पीछे से तेजी से आ रही एक वरना कार ने उन्हें ओवरटेक करके रोक लिया। जिसके बाद कार से उतरे हथियारों से लैस बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। हमले के दौरान दूल्हे समेत कई लोगों को चोटें लगी। लेकिन बदमाशों ने दुल्हन को टारगेट करते हुए गोली मार दी। जिसके बाद गाड़ी ,₹200000 नगदी और 4 से 5 लाख रूपय के जेवरात लूट लिए। बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए ।दुल्हन को गोली लगने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद परिजनों ने उन्हें मुजफ्फरनगर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।

वहीं उधर सरेआम दुल्हन की हत्या करके लूट की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची ।पुलिस ने बदमाशों की तलाश में टीम भी रवाना की। लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका ।फिलहाल पुलिस इस घटना को लूट के अंगल से जोड़कर देख रही है ।लेकिन इसी के साथ इस दंपति की पुरानी रंजिश को भी खंगाला जा रहा है। माना जा रहा है कि बदमाश गाजियाबाद से ही इनका पीछा कर रहे थे और मेरठ में आकर उन्होंने घटना को अंजाम दे डाला। बड़ा सवाल यही है कि बदमाशों ने आखिर दुल्हन को ही क्यों निशाना बनाया। क्या इस घटना के पीछे लूटपाट की असल वजह है ।या फिर कुछ और। फिलहाल पुलिस इन सभी सवालों का जवाब तलाश रही है। ताकि मेहविश की हत्या की गुत्थी सुलझ सकें।

Related posts

35 वर्षीय कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल के साथ 2 कारतूस जब्त

Trinath Mishra

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप के बीच अपने देश के नागरिकों को सतर्क

US Bureau

बोरे में मिली सरकारी स्कूल की किताबें

piyush shukla