Breaking News featured देश

भाजपा ने शहाबुद्दीन की रिहाई को लेकर उठाए कई सवाल

ravishankar nitish भाजपा ने शहाबुद्दीन की रिहाई को लेकर उठाए कई सवाल

नई दिल्ली। बाहूबली नेता शहाबुद्दीन की रिहाई को लेकर शनिवार को एक समाचार चैनल से बाचतीत कर भारतीय जनता पार्टी के नेता रविशंकर प्रसाद ने लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि शहाबुद्दीन और नीतीश कुमार की पार्टी के बीच क्या मामला है इस पर मैं टिप्पणी नहीं करूंगा, लेकिन कई लोग जो उनसे पीड़ित हैं और उनकी रिहाई से डरे हुए हैं क्या नीतीश कुमार की सरकार उन लोगों को सुरक्षा देगी?

ravishankar-nitish

इसके साथ ही भाजपा नेता ने नीतीश कुमार से गुजारिश करते हुए कहा शहाबुद्दीन से कई लोग यहां तक की पत्रकार भी पीड़ित रहते हैं। इसलिए वो उन सभी लोगों को सुरक्षा देने का इंतजाम करें। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार के लिए ये समय राजनीति, कानून व्यवस्था और सुरक्षा के मद्देनजर परीक्षा का है आगे-आगे देखिए होता है क्या?

बता दें, राजद नेता शहाबुद्दीन पिछले 11 साल से विभिन्न मामलों में जेल में बंद थे। जेल से निकलते ही उनका जोरदार स्वागत किया गया। चार बार सांसद और दो बार विधायक रहे शहाबुद्दीन को बुधवार को राजीव रौशन की हत्या के मामले में पटना उच्च न्यायालय ने जमानत दे दी थी। 1986 में पहली बार शहाबुद्दीन के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज हुआ था।

Related posts

GSAT-9 के लॉन्च के बाद बोला ‘पाक’, भारत ने नहीं रखा साथ

kumari ashu

सड़क दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की मरम्मत के लिए, राज्य बजट से समुचित राशि आरक्षित करने का प्रावधान

mohini kushwaha

राजनीति: बंद लिफाफे की क्या है कहानी, अखिलेश यादव ने भाजपा के घमासान पर कसा शायराना तंज

Pradeep Tiwari