Breaking News featured देश

अब केजरीवाल ने मांगी जेटली से माफी, भ्रष्टाचार का लगाया था आरोप

18 अब केजरीवाल ने मांगी जेटली से माफी, भ्रष्टाचार का लगाया था आरोप

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की माफी मुहीम एक बार फिर शुरू हो गई है। इस बार उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से माफी मांगी है। बता दें कि जेटली की तरफ से इस आरोप को लेकर मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया था। जेटली को सीएम केजरीवाल के अलावा आप नेता राघव चड्ढा, आशुतोष, संजय सिंह और दीपक वाजपेयी ने माफीनामा भेजा है।18 अब केजरीवाल ने मांगी जेटली से माफी, भ्रष्टाचार का लगाया था आरोप

 

 

वहीं अब तक पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास की ओर से इस मामले में माफीनामा नहीं दिया गया है, जिसमें उनके खिलाफ भी जेटली ने मानहानी का मुकदमा दर्ज किया हुआ है।अरुण जेटली से केजरीवाल की माफी पर कुमार विश्वास ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल और अरुण जेटली के करीबियों ने उनसे संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने माफी मांगने से इनकार कर दिया। कुमार का कहना है कि AAP पहले देश भर के कार्यकर्ताओं के खिलाफ चल रहे मुकदमों को ख़त्म कराए।

दरअसल केंद्रीय वित्तमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने अरविंद केजरीवाल पर दो केस दर्ज कराएं हैं। दूसरा केस पिछले साल मई में दर्ज किया था. यह केस भी उन्होंने 10 करोड़ रुपये का दर्ज कराया है। जानकारी के लिए बता दें कि अरुण जेटली ने यह केस अरविंद केजरीवाल की ओर से केस लड़ रहे देश के जाने-माने वकील राम जेठमलानी की जिरह के दौरान अरुण जेटली को अपशब्द कहे जाने के बाद दर्ज कराया था। इससे पहले पहला केस जेटली ने केजरीवाल के उनपर भ्रष्टाचार के आरेप लगाने के बाद दर्ज कराया था।

Related posts

बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक नहीं होगी कोरोना की तीसरी लहर !

Rahul

राज ठाकरे हुए मनसे के कार्यकर्ताओं से नाराज, कहा- हमारा काम पिटना नहीं मारना है

Breaking News

मध्य प्रदेश: स्वच्छता को लेकर प्रशासन हुआ सख्त, गंदगी फैलाने वालों पर लगा 50000 का जुर्माना

Neetu Rajbhar