featured देश

राष्ट्रपति आज 43 लोगों को पद्म पुरस्कार से करेंगे सम्मानित

army chief, bipin rawat, leh ladakh, visit, president, kovind china, doklam

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में 43 पद्म पुरस्कार विजेताओं के दूसरे बैच को पद्म पुरस्कार प्रदान करेंगे। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति ने 20 मार्च को संगीतकार इलयराजा सहित 43 लोगों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया था।

army chief, bipin rawat, leh ladakh, visit, president, kovind china, doklam

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पद्म पुरस्कार विजेताओं के सम्मान में रविवार को रात्रि भोज का आयोजन किया। इस मौके पर सिंह ने कहा कि देश को सभी पद्म पुरस्कार विजेताओं पर गर्व है क्योंकि देश की प्रगति में उनका एक बड़ा योगदान है। उन्हें बधाई देते हुए गृहमंत्री ने कहा कि अब तक इन लोगों के सेवा कार्य को स्थानीय मान्यता प्राप्त थी लेकिन अब इन पुरस्कारों के साथ ही उन्हें राष्ट्रीय मान्यता मिल गई है।

वहीं इस अवसर पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि हर पद्म पुरस्कार प्राप्त करने वाले ने अपने क्षेत्र में बिना किसी लोभ-लालच के कड़ी मेहनत की है। उन्होंने पुरस्कार विजेताओं की उपलब्धियों को जनता के बीच प्रचारित करने के लिए मीडिया से अपील की जो असाधारण, अविश्वसनीय और अकल्पनीय है। उन्होंने विशेष रूप से आसियान देशों के पुरस्कार विजेताओं के योगदान के बारे में उल्लेख किया। इस अवसर पर कई पुरस्कार विजेताओं ने अपने काम और अनुभव साझा किए।

Related posts

World Corona Update : दुनियाभर में कोविड-19 मामले 23.11 करोड़ के पार

Neetu Rajbhar

मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए काबुल में ‘स्टॉर पैलेस’ का उद्घाटन किया

bharatkhabar

देश में आर्थिक आपातकाल के हालात : ममता

Rahul srivastava