Breaking News featured खेल

ऑस्ट्रेलिया पहुंची भारतीय स्क्वैश टीम, सिसोदिया ने किया स्वागत

10104dli commonwealth games indian squashteam chef de mission ऑस्ट्रेलिया पहुंची भारतीय स्क्वैश टीम, सिसोदिया ने किया स्वागत

गोल्ड कोस्ट में चार अप्रैल से शुरू हो रहे राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेने के लिए नौ सदस्यीय भारतीय स्क्वैश टीम रविवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई। भारत के मिशन प्रमुख विक्रम सिंह सिसोदिया ने टीम के मैनेजरों नामदेव, अजय नारंग और शियाद के साथ गोल्ड कोस्ट में स्थित खेल गांव में भारतीय दल का स्वागत किया।

 

10104dli commonwealth games indian squashteam chef de mission ऑस्ट्रेलिया पहुंची भारतीय स्क्वैश टीम, सिसोदिया ने किया स्वागत

उल्लेखनीय है कि शनिवार की सुबह नौ सदस्यीय स्क्वैश टीम चेन्नई से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुई थी। भारतीय टीम में 6 खिलाड़ी और तीन अधिकारी शामिल हैं। खिलाड़ियों में सौरव घोषाल, हरिंदर पाल सिंधु,विक्रम मल्होत्रा,रामित टंडन, जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लीकल कार्तिक शामिल हैं। जबकि तीन अधिकारियों में कोच साइरस पोचा,भुवनेश्वरी कुमारी और फिजियो ग्रेमीइवरार्ड शामिल हैं। स्क्वैश के एकल और युगल मुकाबलों की शुरूआत 5 अप्रैल से होगी। राष्ट्रमंडल खेलों का समापन 15 अप्रैल को होगा।

Related posts

Land for Job Scam Case: लालू यादव, उनकी पत्नी व बेटी को 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर मिली जमानत

Rahul

शोषित वंचित सम्मेलन में गरजे ओवैसी, विपक्षी पार्टियों के छूटे पसीने

Rani Naqvi

योगी कैबिनेट का अहम फैसला, 15 छुट्टियां हुई रद्द

kumari ashu