Breaking News featured देश

इराक में मारे गए 39 भारतीयों के पार्थिव अवशेष लेने आज रवाना होंगे वीके सिंह

vk singh 759 इराक में मारे गए 39 भारतीयों के पार्थिव अवशेष लेने आज रवाना होंगे वीके सिंह

विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह आज सुबह (रविवार) खाड़ी देश इराक के लिए रवाना होंगे जहां से वे मोसुल में मारे गए 39 भारतीय मजदूरों के पार्थिव अवशेष लाएंगे। पार्थिव अवशेष लाने के लिए भारत सरकार एक विशेष विमान भेज रही है। वीके सिंह 39 भारतीय मजदूरों के पार्थिव अवशेष के साथ सोमवार को स्वदेश लौटेंगे।

 

vk singh 759 इराक में मारे गए 39 भारतीयों के पार्थिव अवशेष लेने आज रवाना होंगे वीके सिंह
प्रतिकात्मक तस्वीर

 

एक सूत्र ने बताया, ‘विदेश राज्य मंत्री सिंह 39 भारतीयों के अवशेष लेने के लिए संभवत: रविवार को ईराक रवाना होंगे। वहां से लौटने के बाद वह पहले अमृतसर इसके बाद पटना और फिर कोलकाता में अवशेषों को उनके परिजनों को सौंपेंगे।’

 

विमान पहले अमृतसर जाएगा, जहां 35 ताबूत उतारे जाएंगे क्योंकि उन 39 भारतीयों में से 27 पंजाब के थे और 4 हिमाचल प्रदेश के। इसके बाद विमान पटना और कोलकाता जाएगा, जहां बिहार और पश्चिम बंगाल के निवासियों के पार्थिव अवशेष परिजनों को सौंपे जाएंगे।

Related posts

यूपी में महागठबंधन की अटकलें, मुलायम से फिर मिले ‘पीके’

bharatkhabar

The Best Exercise to Do If You Have Tight Hips

bharatkhabar

योगी सरकार ने विधानसभा में 4.28 लाख करोड़ का बजट पेश किया

Rani Naqvi