Breaking News featured पंजाब राज्य

केजरीवाल ने सुर्खियों में बने रहने के लिए मांगी मजीठिया से माफी: छोटेपुर

06 10 2016 6chotaaa 1 केजरीवाल ने सुर्खियों में बने रहने के लिए मांगी मजीठिया से माफी: छोटेपुर

चंडीगढ़। पंजाब में अरविंद केजरीवाल के खेवनहार रहे और पंजाब पार्टी के प्रमुख सुच्चा सिंह छोटेपुर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगने की घटना को सियासी डरामा बताया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ये सब सुर्खियों में रहने के लिए करते हैं। छोटेपुर ने केजरीवाल पर पंजाब और देश की जनता के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वे अपने राजनीतिक लाभ के लिए झूठ आैर फरेब कर लोगों को गुमराह कर रहा है।छोटेपुर ने कहा कि केजरीवाल झूठ के सहारे दिल्‍ली में सत्‍ता में बने रहना चाहते हैं अौर इसी तरह उन्‍होंने पंजाब में सत्‍ता हथियाने की कोशिश्‍ा की थी।06 10 2016 6chotaaa 1 केजरीवाल ने सुर्खियों में बने रहने के लिए मांगी मजीठिया से माफी: छोटेपुर

उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने अपने किसी वर्कर या पार्टी नेता को विश्‍वास में लिए बिना ही सुर्खिया बटोरने के लिए मजीठिया से माफी मांगी। यह सारा कुछ केजरीवाल का सियासी ड्रामा था। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को अगर माफी ही मांगनी थी तो पंजाब की जनता की भावना से खिलवाड करने की क्‍या जरुरत थी। उन्होंने पंजाब, हरियाणा व दिल्ली में एसवाईएल के मुद्दे पर अलग तरह के बयान दिए। यह बेहद निंदनीय है।छाेटेपुर के कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार पर भी हमले किए। उन्‍होंने कहा‍ कि विधानसभा चुनाव के समय लोगों से किए गए वायदे को कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने पूरा नहीं किया।

कैप्टन सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है । उन्होंने कहा कि कैप्टन के सत्‍ता में आने के बाद माफिया के चलते रेत के भाव असमान छू रहे हैं।अकाली दल की पोल खोल रैली की चर्चा करते हुए उन्‍होंने कहा कि अकालियों ने दस साल तक प्रदेश के लोगों को जमकर लूटा है अौर अब रैलियां कर ड्रामा कर रहे हैं। इस अवसर पर जिला प्रधान हरपाल सिंह कलीपुर, एडवोकेट हरविंदर सिंह कुलरियां, तरलोचन सिंह, महिला नेता परमिंदर कौर, मनमंदर सिंह बीरेवाला,कृपाल सिंह बोहा,जसवंत सिंह,बलविंदर सिंह भी मौजूद थे ।

Related posts

Aaj Ka Panchang: 16 अगस्त 2022 का पंचांग, जानें आज का नक्षत्र और राहुकाल

Nitin Gupta

पंजाब में कांग्रेस ने की विकास के बदले विनाश की राजनीति : पीएम मोदी

shipra saxena

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर वसूला जाएगा टोल टैक्स

Breaking News