Breaking News featured यूपी राज्य

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर वसूला जाएगा टोल टैक्स

BL21 TOLL 2380294f आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर वसूला जाएगा टोल टैक्स

आगरा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जल्द ही आगरा से लखनऊ जाने वाले एक्सप्रेसवे पर टोल वसूला जाएगा। जोकि आने वाली 19 जनवरी से लागू हो जाएगी। सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के लिए साल 2017-18 के लिए अलग-अलग प्रकार के वाहनों के लिए अलग-अलग दरें निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि निर्धारित टोल पर 25 प्रतिशत छूट के बाद कार,जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन के 760 और 570 रुपये, हल्के वाहनों एवं मिनी बास के लिए 1205 से 905 रुपये रखा गया है। वहीं बस और ट्रक के लिए 2420 से 1815 भारी निर्माण कार्य मशीन भू-गतिमान उपस्कर या बहुधुरीय यान बहुधुरी वाहनों के लिए 3715 से 2785 रुपये और बड़े आकार के वाहनों के लिए 4000 रुपये तक टोल टैक्स वसूला जाएगा। BL21 TOLL 2380294f आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर वसूला जाएगा टोल टैक्स

प्रवक्ता ने बताया कि यह टोल दरें आगरा से लखनऊ तक की यात्रा के लिए हैं तथा बीच के टोल बूथों पर निर्धारित की गई हैं। उन्होंने बताया कि लखनऊ-कानपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल दूरी 364 किलोमीटर है तथा उस पर कार के लिए टोल दर 390 रुपए है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा करने से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की तुलना में कुल 62 किलामीटर की दूरी अधिक है। इसके कारण ईंधन के रूप में लगभग 300 रुपए अधिक व्यय करने पड़ते हैं। इससे राष्ट्रीय राजमार्ग से आगरा से लखनऊ यात्रा करने पर लगभग 690 रुपए का व्यय आता है जबकि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की दूरी 302 किमी है तथा 25 प्रतिशत छूट के बाद कार पर टोल दर 570 रुपए निर्धारित की गई है। साथ ही, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर यात्रा में लगभग 2 घंटे के समय की बचत भी होगी।

 

Related posts

हम घबराए नहीं, मैंने खुद नक्सलियों के सीने में दागी गोलियां: शेर मोहम्मद

Nitin Gupta

Karwa Chauth 2022: इस तरह करें करवा माता को प्रसन्न

Nitin Gupta

इस क्रिकेटर की पत्नी ने कहा था कि, अगर आप क्रिकेट छोड़ोगे तो मैं आपके साथ नहीं रहूंगी

mahesh yadav