featured देश बिहार राज्य

चारा घोटाले के चोथै मामले में लालू को सात साल की सजा

lalu prasad yadav

रांची। बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाले के चौथे मामले में रांची की विषेश सीबीआई अदालत में बिहार के पूर्व सीएम राजद सुप्रीमो लालू यादव की सजा को लेकर बहस पूरी हो गई है। लालू को दुमका कोषागार मामले में सात साल की सजा मिली है। माना जा रहा है कि लालू को ये अब तक की सबसे बड़ी सजा मिली है। साथ ही लालू पर 30 लाख का जुर्माना भी लगा है।

lalu prasad yadav
lalu prasad yadav

बा दें कि यह फैसला पहले 15 मार्च को सुनाया जाना था, जिसे चार बार पहले भी आगे बढ़ा दिया गया था। न्यायाधीश ने अपना फैसला वर्णानुक्रम के अनुसार सुनाया, लेकिन लालू यादव फैसला सुनाने के बाद अदालत पहुंचे। मिश्रा हालांकि सजा सुनाने के वक्त अदालत में मौजूद थे।

Related posts

MSME यूनिट्स की स्थापना की समीक्षा पर बोले सीएम योगी रोजगाजर बढ़ाना मुख्य उद्देश्य

Shailendra Singh

रंगदारी केस में गैंगस्टर अभू सलेम को सात साल की सजा

rituraj

बसपा विधायक करेगा कुमारस्वामी का समर्थन, शक्ति परिक्षण का आज अंतिम दिन

bharatkhabar