Breaking News featured देश

डाटा लीक मामले में बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा, पूछे ये सवाल

ravi shankar prasad डाटा लीक मामले में बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा, पूछे ये सवाल

दुनिया की सबसे लोकप्रिय नेटवर्किंग साइट फेसबुक से 5 करोड़ यूजर्स का डाटा लीक हो गया है, और जिस कंपनी को इससे फायदा हुआ था उस कंपनी के साथ बीजेपी ने कांग्रेस का कनेक्शन होने का दावा किया है। केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कैम्ब्रिज एनालिटिका केस में विपक्ष को घेरते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने 2019 के चुवान प्रचार के लिए ब्रिटिश एजेंसी कैम्ब्रिज एनालिटिका को जिम्मेदारी सौंपी है, जिस पर कई गंभीर आरोप लगे हैं। मीडिया के एक सेक्शन द्वारा इसे कांग्रेस के ‘ब्रह्मास्त्र’  के तौर पर देखा जा रहा है।

ravi shankar prasad डाटा लीक मामले में बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा, पूछे ये सवाल

प्रसाद ने कहा कि फेसबुक द्वारा अवांछनीय तरीके से भारत की चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने के किसी भी प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो फेसबुक जैसे सोशल मीडिया मंचों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार पूरी तरह से मीडिया, बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और साथ ही सोशल मीडिया पर विचारों के आदान- प्रदान का समर्थन करती है। बता दें कि कैंब्रिज एनालिटिका पर फेसबुक के 5 करोड़ सदस्यों से जुड़ी जानकारियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगा है।

 

उन्होंने कहा, फेसबुक डेटा लीक मामले में कैंब्रिज एनालिटिक के सीईओ को सस्पेंड किया गया है। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रोफाइल में कैंब्रिज एनालिटिका का क्या रोल है? उन्होंने कहा कि सरकार साइबर सुरक्षा के लिए गंभीर है। इसका दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं करेगी। केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस डेटा चुराकर चुनाव जीतना चाहती है। इस तरह से चुनाव प्रक्रिया प्रभावित करने पर कार्रवाई होगी।

 

Related posts

CM Yogi vs CM Kejriwal: पीएम मोदी के भाषण पर, सीएम योगी और सीएम केजरीवाल में शुरू हुआ टि्वटर वॉर

Neetu Rajbhar

आलिया भट्ट की वायरल हुई कुछ ये तस्वीरें जिनको देखकर आप भी चौंक जायेंगे

piyush shukla

गुजरात में राहुल गांधी का भाषण: अनिल अंबानी नहीं बना सकते कागज की जहाज

bharatkhabar