Breaking News मनोरंजन वायरल

आलिया भट्ट की वायरल हुई कुछ ये तस्वीरें जिनको देखकर आप भी चौंक जायेंगे

raazi आलिया भट्ट की वायरल हुई कुछ ये तस्वीरें जिनको देखकर आप भी चौंक जायेंगे

नई दिल्ली। भट्ट परिवार की चुलबुली बेटी और रूहेले पर्दे की अदाकारा जिनको देखते ही ग्लैमर और चुलबुलापन साफ झलकने लगता है वो आलिया है। लेकिन खुद को चुलबुले  कॉलेज किरदारों से निकालते हुए अब आलिया भट्ट लगातार अपने किरदार में मैचोरटी लाने की कोशिश कर रहीं हैं। इस वक्त वो मेघना गुलजार की एक फिल्म राजी की शूटिंग में व्यस्त हैं। ये फिल्म भी इनकी पहले की फिल्म हाइवे और उड़ता पंजाब की तरह एक थीम वेस पर है।

इस बार भी आलिया के फैन इन दो फिल्मों की तरह इसमें भी आलिया को साधारण रूप में देखेंगे। ग्लैमरस आलिया को देखने वालों के लिए ये दुखद है लेकिन आलिया जैसी चुलबुली को सीरियस रूप में देखना वाकई में दिलचस्प होगा। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों पलियाला में चल रही है। जहां से आलिया की कुछ फोटो शेयर हुए है, जिनमें आप आलिया को एक ऐसे किरदार में देखेंगे जिसको देखकर आप आलिया का ये लुक देखते रह जायेंगे।

raazi आलिया भट्ट की वायरल हुई कुछ ये तस्वीरें जिनको देखकर आप भी चौंक जायेंगे

आलिया इस फिल्म में एक 24 साल की लड़की के किरदार में हैं। इस फिल्म में उस लड़की की शादी एक पाकिस्तानी आर्मी आफीसर के साथ हो जाती है। इस फिल्म में विकी कौशल आलिया के अपोजिट लीड रोल में हैं, वो आलिया के पति का किरदार निभा रहे हैं। एक बार फिर इस फिल्म के जरिए आप आलिया को ग्लैमर से दूर एक आम लड़की के किरदार में देख सकेंगे। फिलहाल अभी फिल्म का आना बाकी है लेकिन इसकी शूटिंग की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर जरूर आ गई हैं। वैसे इस फिल्म के लिए आलिया ऊर्दू भी सीख रही हैं। आलिया ने खुद भी इस फिल्म के किरदार को चैलेंजिंग माना है।

Related posts

मदरसों के आधुनिकीकरण पर सरकार ने खर्चे 1000 करोड़ रुपये

bharatkhabar

रैमॉन मैगसेसे पुरस्कार से नावजे गए रवीश कुमार, भारतीय हिन्दी पत्रकारिता का बढ़ा कद

bharatkhabar

जनवरी 2021 में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, निपटा लें अपने काम

Shagun Kochhar