featured Breaking News देश

संजय भंडारी ने मानी वाड्रा से बातचीत की बात

Sonia Vadra संजय भंडारी ने मानी वाड्रा से बातचीत की बात

नई दिल्ली। वाड्रा की संपत्ति की खरीद-बिक्री के विवादों के बीच आर्म्स डीलर संजय भंडारी ने वाड्रा से ईमेल के जरिए बातचीत की बात को स्वीकार किया है। संजय भंडारी के घर पर आयकर विभाग के छापे के बाद बड़ा खुलासा हुआ है। आयकर विभाग को भंडारी के कम्पयूटर से रॉबर्ट वाड्रा और वाड्रा के सहायक मनोज अरोड़ा के बीच ईमेल पर हुई बातचीत का सुबूत मिला है।

Robert Vadra

मामले पर संजय का कहना है कि उसने वाड्रा और उनके असिस्टेंट मनोज अरोड़ा से मैसेज के जरिए बात की थी। खबरों की माने तो वाड्रा ने अपने पर्सनल ई-मेल से भंडारी को एक ही बार मैसेज किया था। अप्रैल 2010 में भेजे गए इस ईमेल में वाड्रा ने अपने लंदन वाले घर के रेनोवेशन की बात की थी।

12 एल्लर्टन हाउस, ब्रायंस्टन स्क्वायर पर स्थित इस घर को करीब 19 करोड़ रुपये में खरीदा गया। ऐसा आरोप है, यह सौदा अक्टूबर 2009 में हुआ और जून 2010 में इसे बेच दिया गया। इससे पहले मंगलवार को वाड्रा के वकील ने कहा था कि वाड्रा का भंडारी से कोई लेना देना नहीं है। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा था कि जिस घर का जिक्र हो रहा है वह वाड्रा का है ही नहीं।

Related posts

ED ने CM अरविंद केजरीवाल के PA को भेजा समन, शराब घोटाला मामले में किया तलब

Rahul

Actor Bramha Mishra Death: वेब सीरीज मिर्जापुर के ‘ललित’ ब्रह्मा मिश्रा की हुई मौत, बाथरूम में मिली लाश

Neetu Rajbhar

15 दिनों में तीसरी बार शरद पवार और प्रशांत किशोर की मुलाकात, राजनीतिक हलचल तेज

pratiyush chaubey