featured देश

ED ने CM अरविंद केजरीवाल के PA को भेजा समन, शराब घोटाला मामले में किया तलब

Arvind Kejriwal

 

दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए को समन भेजा है। ईडी ने एक्साइज घोटाले की चल रही जांच के सिलसिले में तलब किया है। इससे पहले सीबीआई ने भी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को इस मामले में समन किया है।

यह भी पढ़े

रायपुर जा रहे कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली में विमान से उतारा, एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठे कांग्रेस नेता

 

आपको बता दें कि शराब घोटाला मामले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी सीबीआई ने तलब किया था। सिसोदिया ने इस समन पर केंद्र सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा कि सरकार ने मेरे खिलाफ ईडी, सीबीआई समेत कई एजेंसियां लगा रखी है, कई बार छापे भी मारे जा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई सबूत नहीं मिला है। सिसोदिया ने कहा कि मैंने जांच में सहयोग किया है और आगे भी जारी रखूंगा।

Manish-sisodia-

वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल ने आबकारी नीति में घोटाले की बात को सरासर झूठ बताया है। उन्होंने कहा कि इस नीति में कोई भी घोटाला नहीं हुआ है और यही नीति पंजाब में भी लागू है जहां 40 फीसद से भी ज्यादा के राजस्व में बढ़ोतरी हुई है।

arvind kejariwal aap ED ने CM अरविंद केजरीवाल के PA को भेजा समन, शराब घोटाला मामले में किया तलब

यहां जाने पूरा मामला

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार द्वारा 17 नवंबर 2021 को नई शराब नीति लागू की गई थी। इस नीति के तहत कई नई दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई थी और कुल 849 दुकानें खुलनी थी। इस नीति में सभी शराब दुकानों को प्राइवेट कर दिया गया था। भाजपा ने इस नीति के जारी होने के बाद आरोप लगाया है कि इससे जनता और सरकार दोनों को नुकसान हो रहा था। जिसके बाद ईडी और सीबीआई ने अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं।

Related posts

पाकिस्तान को और कड़ा ‘इंजेक्शन’ देने की जरूरत: लालू

bharatkhabar

Cannes Film Festival-रेड कारपेट पर ऐश्वर्या राय ने जीता लोगों का दिल

mohini kushwaha

राहुल गांधी पर वार करने के लिए मैदान में आए गृहमंत्री राजनाथ सिंह

Pradeep sharma