खेल

दिल्ली में होने वाला भारत-न्यूजीलैंड एकदिवसीय मैच 1 दिन टला

IND VS NEZ दिल्ली में होने वाला भारत-न्यूजीलैंड एकदिवसीय मैच 1 दिन टला

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमों के बीच 19 अक्टूबर को फिरोजशाह कोटला मैदान पर होने वाला एकदिवसीय मैच करवाचौथ के कारण एक दिन के लिए टाल दिया गया है। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के उपाध्यक्ष सीके खन्ना ने इसकी पुष्टि की। डीडीसीए ने करवाचौथ को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से इस मैच को एक दिन के लिए टालने का अनुरोध किया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।

ind-vs-nez

भारत और न्यूजीलैंड की टीम को सितम्बर-अक्टूबर में तीन टेस्ट और पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलनी है। सीरीज की शुरुआत 22 सितम्बर से कानपुर में होने वाले टेस्ट मैच से होगी। पहला एकदिवसीय मैच 16 अक्टूबर को धर्मशाला में खेला जाएगा। फिरोजशाह कोटला मैदान पर इस सीरीज के एक अभ्यास मैच भी खेला जाना है। न्यूजीलैंड टीम 16 से 18 सितम्बर के बीच यहां बोर्ड अध्यक्ष एकादश के साथ खेलेगी।

 

Related posts

रांची वनडे: न्यूजीलैंड ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला

bharatkhabar

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने कहा क्रिकेट को अलविदा

mahesh yadav

मैनचेस्टर यूनाइटेड में मार्शल ने दिखाया बेहतर प्रदर्शन

Ravi Kumar