Breaking News खेल

मोहाली में न कराए जाएं आईपीएल के मैच, पीसीए ने लगाई बीसीसीआई से गुहार

unnamed मोहाली में न कराए जाएं आईपीएल के मैच, पीसीए ने लगाई बीसीसीआई से गुहार

नई दिल्ली। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने भारत क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को पत्र लिखकर ये अनुरोध किया है कि वो 12 और 14 मई को होने वाले आईपीएल के दो मैचों को मोहाली में न करवाकर कहीं और आयोजित कराए। एसोसिएशन ने ऐसा करवाने के पीछे चंडीगढ़ हवाई अड्डे में 12 से 31 मई के बीच होने वाले मरम्मत कार्य को कारण बताया है। मरम्मत के काम के चलते हवाई अड्डा बंद रहेगा, जिसके कारण कोई भी टीम मोहाली में मैच खेलने नहीं आ पाएगी। वहीं आईपीएल की मैच प्रणाली को देखे तो मोहाली में 4 से 14 मई के बीच में चार मुकाबले खेले जाने हैं। unnamed मोहाली में न कराए जाएं आईपीएल के मैच, पीसीए ने लगाई बीसीसीआई से गुहार

पीसीए के इस पत्र पर बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने कहा कि हमें उनका अनुरोध मिला है। उन्होंने कहा कि हम शुक्रवार को बोर्ड की होने वाली मीटिंग में इस मसले पर बातचीत करेंगे और इसका हल निकालने की कोशिश करेंगे। आईपीएल के तय कार्यक्रम के मुताबिक मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पंजाब को 12 मई केकेआर और 14 को आरसीबी के खिलाफ खेलना है। वहीं, पंजाब इससे पहले अपने घरेलू मैदान पर 4 और 6 मई को क्रमशः मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है। इस टूर्नामेंट में पंजाब एकमात्र ऐसी टीम है, जो अपने घरेलू मैच मोहाली के अलावा इंदौर में खेलेगी।

Related posts

उर्जा और निवेश के क्षेत्र में भारत और यूएई आपसी सहयोगीः प्रधानमंत्री मोदी

Rahul srivastava

विंध्याचल पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कॉरिडोर का हुआ शिलान्यास

Aditya Mishra

चुनाव से पहले बजट पेश होने के खिलाफ SC में दायर हुई याचिका

kumari ashu