Breaking News featured दुनिया

थेरेसा ने रूस के 23 राजनयिकों को दिया देश निकाला

briten 00000 थेरेसा ने रूस के 23 राजनयिकों को दिया देश निकाला

लंदन। ब्रिटेन की सरजर्मी पर नर्व एजेंट हमले के बाद प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने रूस को जवाब देते हुए उसके 23 रूसी राजनयिकों को निकाल दिया है। इन 23 राजनयिकों को ब्रिटेन छोड़ने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। ब्रिटेन का ये फैसला रूसी जासूस को जहर देने के मामले में रूस के स्पष्टीकरण देने से इंकार करने के बाद आया है। दरअसल द्वितिय विश्व युद्ध के बाद से ही ब्रिटेन में नर्व एजेंट का इस्तेमाल पहली बार हुआ है। थरेसा ने 23 रूसी राजनयिकों को निकाल दिया है और धमकी देते हुए कहा किब्रिटेन में स्थित रूसी संपत्तियों को जब्त कर लिया जाएगा। briten 00000 थेरेसा ने रूस के 23 राजनयिकों को दिया देश निकाला

ब्रिटेन के हितों को खतरा पहुंचाने की कोशिश की गयी। पिछले 30 वर्षों में अब तक का यह सबसे बड़ा राजनयिक निष्कासन है। बता दें कि कुछ दिन पहले दक्षिणी इंग्लैंड में रूस के एक पूर्व जासूस सर्गेई स्क्रिपाल और उनकी बेटी यूलिया पर नर्व एजेंट से हमला किया गया था। 66 साल के रिटायर्ड सैन्य खुफिया अधिकारी स्क्रिपाल व 33 वर्षीय यूलिया सेलिस्बरी सिटी सेंटर में एक बेंच पर बेहोशी की हालत में मिले। जिसके बाद उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इसके साथ ही इस वर्ष जून में होने वाले फीफा फुटबॉल विश्वकप के लिए रूसी विदेश मंत्री द्वारा भेजे निमंत्रण को भी प्रधानमंत्री ने अस्वीकार कर दिया है।

 

Related posts

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हैसियत 2 सिटों से ज्यादा नहीं: मुलायम सिंह यादव

Rani Naqvi

कांग्रेस ने मनाया ‘विश्वासघात दिवस’, राहुल गांधी ने शेयर किया 4 साल की मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड

rituraj

Aaj Ka Rashifal: 28 अगस्त को सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य, जानें आज का राशिफल

Rahul