featured Breaking News देश

दामाद पर लगे आरोपों पर सोनिया ने कहा: मोदी शहंशाह नहीं हैं

Sonia vadra दामाद पर लगे आरोपों पर सोनिया ने कहा: मोदी शहंशाह नहीं हैं

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा पर लंदन में बेनामी बंगला होने का आरोप लगा है। जहां एक ओर मामले पर सरकार की तरफ से जांच की बात कही गई। वहीं दामाद पर लगे आरोपों का जवाब देते हुए सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है।

Robert Vadra

मोदी सरकार पर निसाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्षा ने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत के नारे को लेकर ही यह एक प्रयास है। जिसके तहत इस बात को फैलाया गया है। सोनिया ने आगे कहा कि अगर सरकार को इतना ही शक है तो इसकी निष्पक्ष जांच करा ले दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। जांच के बाद सारी सत्यता निकलकर सामने आ जाएगी। वहीं पीएम मोदी पर वार करते हुए सोनिया ने कहा कि वह देश के प्रधानमंत्री हैं, शहंशाह नहीं हैं, किसान आत्महत्या कर रहे हैं, वो जश्न मना रहे हैं।

यह भी पढ़ें: मुश्किल में सोनिया के दामाद, लंदन में वाड्रा के बेनामी घर पर बवाल

बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा के बेनामी घर का खुलासा सरकार की जांच रिपोर्ट में हुआ है। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने इस मामले में पत्र लिखकर सरकार से जांच की मांग की है। इस संबंध में जांच रिपोर्ट वित्त मंत्रालय के पास भेज दी गई है, जिसकी समीक्षा की जा रही है। जांच में एक ई-मेल का भी हवाला दिया गया है। जिसमें रॉबर्ट वॉड्रा और उनके सहयोगी मनोज अरोड़ा के बीच मेल में कई संदेशों का आदान-प्रदान हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 12 एल्लर्टन हाउस, ब्रायंस्टन स्क्वायर, लंदन पर स्थित इस घर को 19 लाख पाउंड यानी करीब 19 करोड़ रुपये में खरीदा गया। यह सौदा अक्टूबर 2009 में हुआ और जून 2010 में इसे बेच दिया गया।

Related posts

आज तीसरे दिन फिर बढें पेट्रोल-डीजल के दाम,पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 29 पैसे हुआ मंहगा

rituraj

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच भारी फायरिंग

Rani Naqvi

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे ‘EVEXPO 2019’ का उद्घाटन

Rani Naqvi