featured दुनिया देश

भारत की रैंकिंग तीन साल से लुढ़की, पाक सबसे खुशहाल रहने वाला देश

pak ind 00000 भारत की रैंकिंग तीन साल से लुढ़की, पाक सबसे खुशहाल रहने वाला देश

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र ने खुशहाल देशों की एक लिस्ट जारी की है। जिसमें पाकिस्तान ने भारत को खुश रहने के मामले में पीछे छोड़ दिया है। 156 देशों की लिस्ट में फिनलैंड सबसे खुश रहने वाला देश है। सबसे कम खुशहाल देशों की लिस्ट में सीरिया, तंजानिया, यमन और रवांडा हैं। प्रति व्यक्ति आय, सोशल फ्रीडम, भ्रष्टाचार के आकड़ों को आधार बनाकर लिस्ट तैयार की गई है।

pak ind 00000 भारत की रैंकिंग तीन साल से लुढ़की, पाक सबसे खुशहाल रहने वाला देश

बता दें कि यूएन सस्टेबल डेवलेपमेंट सल्यूशन नेटवर्क ने वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट में 156 देशों को शामिल किया। जिसमें भारत का 133वां स्थान है। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की हालत भारत से अच्छी है। वो 75वे नंबर पर है। हालांकि इस लिस्ट में एक साल पहले तक भारत की स्थिति ज्यादा बेहतर थी। तब 122वें नंबर पर था। वहीं साल 2016 में 118वें नंबर पर था।

वहीं जहां एक तरफ पिछले तीन सालों में भारत की स्थिति बिगड़ी है वहीं पाकिस्तान की कंडीशन सुधरी है। वो पिछले साल के मुकाबले ज्यादा खुश रहने वाला देश बना है। यूएन सस्टेबल डेवलेपमेंट सल्यूशन नेटवर्क ने 156 देशों की प्रति व्यक्ति आय, सोशल सपोर्ट, फ्रीडम, ट्रस्ट और उदारता को रैंकिंग का आधार बनाया है। फिनलैंड को दुनिया में सबसे स्थिर, सबसे सुरक्षित और सबसे अच्छा शासित देश का दर्जा दिया गया है। यह कम से कम भ्रष्ट और सामाजिक रूप से प्रगतिशील है।

साथ ही इसकी पुलिस दुनिया के सबसे भरोसेमंद है। यहां मुफ्त इलाज होता है। जो देश के लोगों की खुशहाली की वजह है। अमेरिका में तो लोग धनी होते जा रहे हैं लेकिन उनकी खुशहाली कम होती जा रही है। ऐसा हम नहीं बल्कि ये रिपोर्ट कहती है। पिछले साल इस लिस्ट में अमेरिका 14वें नंबर पर था जो अब खिसक कर 18वें नंबर पर आ गया है।

Related posts

प्रधानमंत्री के कैबिनेट में यागी के इलाके में आने वाले शिव प्रताप शुक्ल को मिली जगह

Rani Naqvi

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने खेला ये बड़ा सियासी दांव

Rani Naqvi

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर योगी सरकार ने किया अलर्ट जारी

Rani Naqvi