Breaking News featured राजस्थान राज्य

राजस्थान में राहुल के सहारे कांग्रेस, राहुल के नाम पर लड़ेगी चुनाव

rahul gandhi 00000 3 राजस्थान में राहुल के सहारे कांग्रेस, राहुल के नाम पर लड़ेगी चुनाव

जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान प्रभारीअविनाश पांडे का कहना है कि पंजाब की तर्ज पर राजस्थान में किसी भी नेता को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया जाएगा। करीब 8 माह बाद होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सामुहिक नेतृत्व और राहुल गांधी के नाम पर चुनाव लडेगी।उन्होंने कहा कि पार्टी में अब सिर्फ राहुल गांधी जिंदाबाद और कांग्रेस कांग्रेस जिंदाबाद में नारे लगेंगे । राहुल गांधी और कांग्रेस जिंदाबाद के अतिरिक्त किसी भी नेता के समर्थन में नारेबाजी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कुछ उत्साहित कार्यकर्ता अपने-अपने नेताओं के समर्थन में नारेबाजी कर उनका ही नुकसार करते हैं। rahul gandhi 00000 3 राजस्थान में राहुल के सहारे कांग्रेस, राहुल के नाम पर लड़ेगी चुनाव

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी नेताओं को कहा गया है कि,वे अपने समर्थकों को व्यक्तिगत नारेबाजी से रोकें। “दैनिक जागरण” से विशेष बातचीत में अविनाश पांडे ने कहा कि राज्य के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में “मेरा बूथ,मेरा गौरव “अभियान के तहत आगामी विधानसभा चुनाव से पहले 3 लाख नए प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाएगा । इन कार्यकर्ताओं को बूथ मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इस अभियान के तहत अब तक डेढ़ लाख नए कार्यकर्ताओं को जोड़ा जा चुका है। इन्हे विशेषतौर पर बूथ मैनेजमेंट,मतदाता को घर से निकालकर पोलिंग बूथ तक लाने और कांग्रेस के पक्ष में मतदान कराने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । राज्य के नेताओं में व्याप्त गुटबाजी के सवाल पर पांडे ने कहा कि,सभी नेताओं को सामुहिक रूप से काम करने के लिए कहा गया है ।

Related posts

कांग्रेस में छिड़ी ‘ओल्ड बनाम यंग’ की जंग, अब अपनी ही पार्टी में अलग-थलग महसूस कर रहे राहुल गांधी

Trinath Mishra

उत्तराखंड की सभी सीटों पर लड़ेगी सपा: राजेंद्र चौधरी

Aditya Mishra

मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा को कोर्ट ने दी जमानत, जानें कब क्या हुआ?

shipra saxena