Breaking News featured पंजाब राज्य

मान गांव का काम अधूरा छोड़, ससुर का ससुराल गोद ले रही हरसिमरत

harsimrat 00000 मान गांव का काम अधूरा छोड़, ससुर का ससुराल गोद ले रही हरसिमरत

श्री मुक्तसर साहिब। खाद्य प्रसंस्करण मंत्री और बठिंड़ा से शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने अपने ससुर और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के ससुराल के गांव चक्का फतेह सिंह वाला को गोद लेने की बात कही है,लेकिन साल 2014 में मान नाम का जो गांव आदर्श ग्राम योजना के तहत उन्होंने गोद लिया था उसमें अभी-भी कई काम अधुरे पड़े हैं। बता दें कि 2014 के बाद से गांव के विकास पर 14 करोड़ रुपये खर्च करने का दम भरा जाता है, लेकिन काम अभी अधूरे हैं। ग्राम को आदर्श बनाने को लेकर गांव के सरपंच का कहना है कि विधानसभा चुनाव के बाद से ही ये सब काम ठप पड़े हुए हैं, जबकि केंद्र सरकार का कार्यकाल समाप्त होने में सिर्फ एक साल का समय बचा है। 

harsimrat 00000 मान गांव का काम अधूरा छोड़, ससुर का ससुराल गोद ले रही हरसिमरत

सरंपच ने बताया कि सरकार बदलने से पहले तक कौर गांव का दौरा करती रहती थी, लेकिन सरकार बदलने के बाद उन्होंने गांव की तरफ देखा तक नहीं। आपको बता दें कि गांव मान बठिंडा लोकसभा क्षेत्र और पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के विधानसभा हलके लंबी का गांव है। गांव को आदर्श बनाने के लिए पिछली बीजेपी-अकाली सरकार ने 14 करोड़ रुपये की राशि खर्च की है, जिसके तहत गांव में पंचायत घर, वॉलीबॉल ग्राउंड, कम्यूनिटी हॉल और जिम बनाया गया है। गलियों में 150 स्ट्रीट लाइट के साथ साथ एक छप्पड़ में चारदिवारी लगाने का काम पूरा किया गया है। वहीं गांव की गलियों, नालियों को पक्का करने का काम शुरू तो हुआ,लेकिन अब ठप पड़ गया है और चार में से सिर्फ एक छप्पड़ में चारदिवारी लगाई गई है।

गांव के चारों ओर की सड़क का काम भी अधूरा पड़ा  है। इंटरलॉकिंग टाइलें नहीं लग पाई हैं। गांव की सड़के बीच-बीच से कच्ची हैं। समाध बाबा मनी राम की 14 एकड़ जमीन के चारों ओर तार लगाने का काम भी अधूरा है। सहकारी सभा की इमारत का काम नहीं हो पाया है। सरपंच तेजा सिंह का कहना है कि गोशाला के शेड के निर्माण के लिए ढाई लाख रुपये की ग्रांट आई थी, लेकिन सरकार बदलते ही उसे वापस ले लिया गया। डीसी डॉ. सुमीत जारंगल से मिले तो उन्होंने भरोसा दिया कि जल्द काम शुरू होंगे। बीडीओ लंबी दफ्तर के अधिकारी कहते हैं कि गांव के कांग्रेस नेता काम नहीं होने दे रहे हैं जबकि बीडीओ सुखदीप सिंह सरां कहते हैं कि ग्रांट आने पर काम शुरू होंगे।

Related posts

नोएडाः कोरोना की जद में चार साल का मासूम, डॉक्टर भी लक्षण देख हैरान

Shailendra Singh

World Earth Day- कब से हुई इसकी शुरूआत-जाने

mohini kushwaha

किसानों की कर्ज माफी को लेकर जाखड़ ने साधा विपक्षी दलों पर निशाना

Breaking News