Breaking News featured दुनिया

किम और ट्रंप के बीच में होगी ऐतिहासिक मुलाकात, मई में होने की संभावना

kim with trum 00000 किम और ट्रंप के बीच में होगी ऐतिहासिक मुलाकात, मई में होने की संभावना

वॉशिंगटन। लगातार एक साल से एक दूसरे पर जुबानी हमले कर रहे उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन की तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। ट्रंप ने किम जोंग से मिलने के प्रस्ताव को मंजरी दे दी है और दुनिया के दो ताकतवर देशों के राष्ट्रअध्यक्षों के आपस में मिलने का ये प्रस्ताव अंतर्राष्ट्रीय खबरों की सुर्खिया बना हुआ है। दरअसल हाल के कुछ दिनों से दोनों ने आपस में बातचीत करने की खबरों को बल दिया है और दुनिया के ये दोनों ताकतवर नेता मई में मुलाकात कर सकते हैं। दोनों नेताओं की इस मुलाकात को ऐतिहासिक माना जा रहा हैं क्योंकि दोनों एक दूसरे के देश को पूरी तरह से बर्बाद करने की धमकी देते हुए रहे हैं। यहां तक किम ने तो ट्रंप को सनकी बुढ्ढा तक कह दिया था तो वहीं ट्रंप भी किम को रॉकेट मैन कह चुके हैं। kim with trum 00000 किम और ट्रंप के बीच में होगी ऐतिहासिक मुलाकात, मई में होने की संभावना

किम और ट्रंप की मुलाकात को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप की कोशिश हमेशा से ही डील को फाइनल करने की रही है क्योंकि पिछले काफी समय से अमेरिका ने उत्तर कोरिया पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए हुए हैं। ट्रंप को इस न्योते की जानकारी एक साउथ कोरियाई डेलिगेशन ने दी थी, जिसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात की जानकारी जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे को भी दी। लगातार परमाणु मिसाइलों के प्रक्षेपण और अमेरिका को धमकियां देने वाले किम जोंग उन इस बात को राजी हो गए हैं कि वह प्रक्षेपण करना बंद कर देंगे। अगले महीने ने साउथ कोरिया में मिलिट्री ड्रिल भी हो रही है। हालांकि कि अभी तक ये तय नहीं हुआ है कि ये मुलाकात कहा होगी।

Related posts

सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री ने मोदी से की मुलाकात

bharatkhabar

PM Narendra Modi Tour: 6 दिनों के लिए विदेश दौरे पर रवाना होंगे पीएम मोदी, 3 देशों की करेंगे यात्रा

Rahul

PM मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला पहुंचा SC, पंजाब सरकार ने जांच के लिए गठित की कमेटी

Rahul