Breaking News featured यूपी राज्य

विधानसभा में बोले योगी, देश नहीं टूटेगा, हिंदू होने पर गर्व, ईद नहीं मनाता

thuresday hindustan pradesh elected narayan adityanath minister 2c684ea2 1540 11e7 9d7a cd3db232b835 विधानसभा में बोले योगी, देश नहीं टूटेगा, हिंदू होने पर गर्व, ईद नहीं मनाता

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी के बीच तीखी नोकझोंक हो गई, जिसके बाद सीएम ने चौधरी को जवाब देते हुए कहा कि देश तोड़ने की कोशिश करने वालों को ही तोड़ देंगे। सीएम ने कहा कि प्रदेश में पिछले 11 महीने में एक भी सांप्रयादिक दंगा नहीं हुआ। होली और जुम्मा एक दिन पड़ा तो हमने जुम्मे की नमाज के समय को दो घंटे आगे बढ़ा दिया और कहा कि पहले होली मनाएं। सीएम ने पुलिस लाइन और थानों पर जन्माष्टमी मनाने की प्रथा को शुरू करने के प्रस्ताव पर कहा कि जब एक पत्रकार ने मुझसे पूछा की आपने दीवाली अयोध्या में और होली मथुरा में मनाई तो ईद कहा मनाएंगे। thuresday hindustan pradesh elected narayan adityanath minister 2c684ea2 1540 11e7 9d7a cd3db232b835 विधानसभा में बोले योगी, देश नहीं टूटेगा, हिंदू होने पर गर्व, ईद नहीं मनाता

सीएम ने कहा कि पत्रकार के इस सवाल पर मैंने साफ कर दिया था कि मैं हिंदू हूं इसलिए ईद नहीं मनाता और मुझे इस पर गर्व है। हालांकि शांतिपूर्ण तरीके से ईद मनाने के लिए सरकार सदैव काम करती रहेगी। योगी ने कहा कि घर में जनेऊ पहनकर बैठेंगे और बाहर निकलेंगे तो टोपी लगा लेंगे। राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि संविधान की शपथ लेने वाले कह रहे हैं कि देश टूटने की ओर अग्रसर है, ये सोच कितनी निंदनीय है। भारत दुनिया में मजबूत अर्थव्यवस्था के रुप में उभरा है और पीएम जहां भी जाते हैं उनका जोरदार स्वागत होता है। योगी ने कहा कि देश नहीं टूटेगा,लेकिन इसे तोड़ने वालों को हम जरुर तोड़ देंगे।

भारत अखण्ड है, अखण्ड ही रहेगा। समाजवादी पार्टी  अगर ये सोचती है तो इस सोच को अपने पास ही रखे। इस प्रवृत्ति को फैलाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। बता दें कि इससे पहले सपा नेता चौधरी ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी की नीतियां गलत हैं। देश कभी बंटेगा तो बीजेपी की गलत नीतियां ही इसकी जिम्मेदार होंगी। उत्तर प्रदेश में देवभूमि भी था। उसे बांटकर उत्तराखण्ड बना दिया। बिहार और मध्यप्रदेश को भी बांट दिया। सिर्फ वोट के लिये बीजेपी बांटने की राजनीति करती है। देश को बचाना है। गरीबों को बचाना होगा। नहीं तो, बीजेपी की गलत नीतियों की वजह से देश बंटवारे की कगार पर पहुंच जायेगा।

Related posts

टी-20 एशिया कप : पाकिस्तान को हराकर भारतीय महिलाएं बनीं चैम्पियन

Rahul srivastava

कुछ ही देर में शुरू होगा IPL 2021 का फाइनल मुकाबला, जानिए, CSK V/s KKR में कौन पावरफुल?

Saurabh

PDP सांसदों को विरोध स्वरूप सदन में देना होगा इस्तीफा: महबूबा मुफ्ती

bharatkhabar