featured खेल

कुछ ही देर में शुरू होगा IPL 2021 का फाइनल मुकाबला, जानिए, CSK V/s KKR में कौन पावरफुल?

2 6 कुछ ही देर में शुरू होगा IPL 2021 का फाइनल मुकाबला, जानिए, CSK V/s KKR में कौन पावरफुल?

अब से कुछ ही देर में IPL 2021 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाना है। एमएस धोनी की टीम सीएसके रिकॉर्ड 9वीं बार फाइनल में पहुंची है।

कुछ ही देर में शुरू होगा IPL 2021 का फाइनल मुकाबला

अब से कुछ ही देर में IPL 2021 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाना है। एमएस धोनी की टीम सीएसके रिकॉर्ड 9वीं बार फाइनल में पहुंची है। दुबई में खेले जा रहे इस मैच में दोनों ही टीमें IPL 2021 का खिताब जीतने के लिए उतरेंगी।

कैसा रहा दुबई में चेन्नई और कोलकाता का खेल

दुबई में इस आईपीएल सीजन के अब तक 12 मुकाबले हुए हैं। इनमें से  8 बार टॉस जीतने वाली टीम ने फील्डिंग चुनी है। जिसमें 4 में 3 बार सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और उसे तीनों ही मैच में हार मिली थी। सीएसके ने दुबई में फाइनल से पहले कुल 4 मुकाबले खेले हैं। इसमें से सीएसके को दो मैचों में जीत मिली है और दो में हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल में सीएसके का केकेआर के खिलाफ शानदार विनिंग रिकॉर्ड रहा है। लेकिन पिछले पांच मुकाबलों में केकेआर का पलड़ा भारी रहा है और उसने पांचों मुकाबले जीते हैं।

मैच से पहले गौतम गंभीर के कमेंट

वहीं मैच से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान और टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने एमएस धोनी और ईयोन मोर्गन की कप्तानी को लेकर कमेंट किया है। गंभीर का मानना है किसी को इन दोनों क्रिकेटर्स की तुलना किसी को नहीं करनी चाहिए, भले 14वें आईपीएल सीजन में दोनों का एक जैसा बैटिंग रिकॉर्ड है।

चेन्नई सुपरकिंग्स संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड।

कोलकाता नाइटराइडर्स संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन/आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।

Related posts

क्या वजह थी कि माता पार्वती को भगवान शिव को निगलना पड़ा?

Nitin Gupta

योगी सरकार 2.0 में भी राज्यमंत्री बने बलदेव सिंह औलख, कहा- गरीब, मजदूरों, किसानों के लिए काम करती है योगी सरकार

Neetu Rajbhar

Nuh Violence Update: 13 दिनों बाद नूंह में इंटरनेट सेवा हुई बहाल, कर्फ्यू में दी गई ढील

Rahul