Breaking News featured देश

गिरफ्तारी के पहले कासकर ने की थी दाऊद से बात, जज ने मांगा नंबर

iqbal kaskar गिरफ्तारी के पहले कासकर ने की थी दाऊद से बात, जज ने मांगा नंबर

नई दिल्ली। माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई और उसका दाया हाथ कहलाने वाला इकबाल कासकर मंगलवार को थाणे की एक अदालत में पेश हुआ। इस दौरान कासकर ने बताया कि उसने गिरफ्तारी से पहले दाऊद से बात की थी, जिस पर जज ने दाऊद का फोन नंबर मांग लिया। इस पर कासकर ने सफाई पेश करते हुए कहा कि जिस नंबर से फोन आया था वो उसके फोन पर डिस्प्ले नहीं हो रहा था। कासकर ने कहा कि उसे ये नहीं पता है कि दाऊद फिलहाल कहा है। वहीं कासकर के वकील ने अदालत की कार्रवाई में दखल देते हुए कहा कि पहले दाऊद इब्राहिम भारत लौटना चाहता था और वकील राम जेठमलानी ने इसके लिए मध्यस्थता करने की कोशिश की थी। iqbal kaskar गिरफ्तारी के पहले कासकर ने की थी दाऊद से बात, जज ने मांगा नंबर

वकील ने कहा कि दाऊद की शर्त थी कि उसे मुंबई के आर्थर रोड पर स्थित जेल में रखा जाए, लेकिन सरकार ने उसकी शर्त को मानने से इंकार कर दिया था। केसवानी ने कहा कि इसकी वजह से दाऊद भारत नहीं लौट सका। दरअसल थाणे पुलिस ने कासकर और उसके गैंग के सदस्यों के खिलाफ पिछले साल दर्ज फिरौती के तीसरे मामले में इकबाल कासकर को पुलिस हिरासत में देने की मांग की, जोकि मुंबई का मामला है। बता दें कि श्याम सुंदर अग्रवाल नामक एक शख्स ने बोरिवली में एक प्लॉट खरीदा था। कासकर के लोगों ने अग्रवाल को धमकी दी, उससे करोड़ो रुपये की फिरौती ली और प्लॉट भी किसी और को सौंप देने को मजबूर किया।

वकील श्याम सुंदर केसवानी ने कोर्ट से कहा कि कासकर को डायबिटीज और पैर में चोट की वजह से इलाज की जरूरत है। जज ने पु‍लिस से कहा कि कासकर का किसी सरकारी अस्पताल में इलाज कराएं, कासकर 9 मार्च तक पुलिस हिरासत में रहेगा। गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर एम.एन. सिंह ने भी यह खुलासा किया था कि दाऊद भारत आना चाहता था और इसके लिए वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी से संपर्क किया था। एम.एन. सिंह के मुताबिक उस वक्त राम जेठमलानी का संदेश लेकर महेश जेठमलानी उनसे मिलने आए थे. उन्होंने बताया था कि दाऊद सरेंडर करना चाहता है. लेकिन उसकी कुछ शर्तें हैं।

Related posts

न्यूजीलैंड में महिला पुलिस भर्ती कवायद शुरू, अब हिजाब बना यूनिफॉर्म का हिस्सा

Trinath Mishra

एनडीएमए ने आपदा प्रबंधन में जीआईएस के उपयोग पर कार्यशाला आयोजित की 

mahesh yadav

डीएलएफ के अध्यक्ष की भव्य बेटी ने लुटियंस क्षेत्र में खरीदा 477 करोड़ का बंगला

Rani Naqvi