featured देश राज्य

INX मीडिया मामले में सीबीआई ने कार्ति चिदंबरम की सीबीआई हिरासत तीन दिन बढ़ाई

karti chidambaram INX मीडिया मामले में सीबीआई ने कार्ति चिदंबरम की सीबीआई हिरासत तीन दिन बढ़ाई

नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई ने कार्ति चिदंबरम की सीबीआई हिरासत तीन दिन के लिए बढ़ा दी है। 9 मार्च को फिर उनकी पेशी होगी। हालांकि सीबीआई ने 9 दिन के लिए कार्ति की हिरासत मांगी थी। मंगलवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया और उनकी 9 दिन और बढ़ाने का आग्रह किया। इस पर कार्ति के वकील मनु सिंघवी ने इसका विरोध किया था।

karti chidambaram INX मीडिया मामले में सीबीआई ने कार्ति चिदंबरम की सीबीआई हिरासत तीन दिन बढ़ाई
karti chidambaram

बता दें कि सीबीआई का दावा है कि उसके पास ताज़ा सबूत है जिसके आधार पर कार्ति से जुड़ी कई और कंपनियों के बारे में जानकारी मिली है। वहीं कार्ति से जब CBI ने उनका नाम पूछा तो जवाब मिला कि उनको राजनीतिक तौर पर परेशान किया जा रहा है। इस मामले में कार्ति ने जमानत अर्जी भी दाखिल की है। इस मामले की सुनवाई 4.30 बजे तक टल गई है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कार्ति चिदंबरम को कोई अंतरिम राहत नहीं दी। PMLA मामले में ED द्वारा गिरफ्तारी से सरंक्षण की मांग कोर्ट ने ठुकरा दी है। कोर्ट ने कहा कि इससे लंबित केस में असर पड़ेगा।

वहीं अदालत ने कार्ति चिदंबरम को उनके पिता और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम और उनकी मां नलिनी चिदंबरम से 10 मिनट के लिए मिलने की अनुमति दी गई। कार्ति को पांच दिन की हिरासत के दौरान मुंबई ले जाया गया था। वहां मामले के सिलसिले में बायकुला जेल में उनका सामना इंद्राणी मुखर्जी से कराया गया था। अदालत ने सीबीआई को कार्ति से पूछताछ के लिए पांच दिन की हिरासत की मंजूरी दी थी।

Related posts

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने वर्चुअल मोड के जरिये दिये 2019-20 के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार

Kalpana Chauhan

HAPPY BIRTHDAY PREITY ZINTA: 23 साल में फिल्म इंडस्ट्री में बनाई खास जगह, अभिषेक बच्चन से लेकर युवराज सिंह के साथ तक जुड़ा नाम

Saurabh

बिजनेस रिफॉर्म में बोले पीएम, फॉरेन डायरेक्ट इनवेस्टमेंट में भारत सबसे आगे

Breaking News