featured देश राज्य

INX मीडिया मामले में सीबीआई ने कार्ति चिदंबरम की सीबीआई हिरासत तीन दिन बढ़ाई

karti chidambaram INX मीडिया मामले में सीबीआई ने कार्ति चिदंबरम की सीबीआई हिरासत तीन दिन बढ़ाई

नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई ने कार्ति चिदंबरम की सीबीआई हिरासत तीन दिन के लिए बढ़ा दी है। 9 मार्च को फिर उनकी पेशी होगी। हालांकि सीबीआई ने 9 दिन के लिए कार्ति की हिरासत मांगी थी। मंगलवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया और उनकी 9 दिन और बढ़ाने का आग्रह किया। इस पर कार्ति के वकील मनु सिंघवी ने इसका विरोध किया था।

karti chidambaram INX मीडिया मामले में सीबीआई ने कार्ति चिदंबरम की सीबीआई हिरासत तीन दिन बढ़ाई
karti chidambaram

बता दें कि सीबीआई का दावा है कि उसके पास ताज़ा सबूत है जिसके आधार पर कार्ति से जुड़ी कई और कंपनियों के बारे में जानकारी मिली है। वहीं कार्ति से जब CBI ने उनका नाम पूछा तो जवाब मिला कि उनको राजनीतिक तौर पर परेशान किया जा रहा है। इस मामले में कार्ति ने जमानत अर्जी भी दाखिल की है। इस मामले की सुनवाई 4.30 बजे तक टल गई है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कार्ति चिदंबरम को कोई अंतरिम राहत नहीं दी। PMLA मामले में ED द्वारा गिरफ्तारी से सरंक्षण की मांग कोर्ट ने ठुकरा दी है। कोर्ट ने कहा कि इससे लंबित केस में असर पड़ेगा।

वहीं अदालत ने कार्ति चिदंबरम को उनके पिता और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम और उनकी मां नलिनी चिदंबरम से 10 मिनट के लिए मिलने की अनुमति दी गई। कार्ति को पांच दिन की हिरासत के दौरान मुंबई ले जाया गया था। वहां मामले के सिलसिले में बायकुला जेल में उनका सामना इंद्राणी मुखर्जी से कराया गया था। अदालत ने सीबीआई को कार्ति से पूछताछ के लिए पांच दिन की हिरासत की मंजूरी दी थी।

Related posts

इन 7 नियमों को ध्यान में रखकर भरे अपना इनकम टैक्स रिर्टन

Rani Naqvi

सुषमा ने कि शेख हसीना से मुलाकात, आतंकवाद से मिलकर लड़ेंगे भारत और बांग्लादेश

Rani Naqvi

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में भारतीय सुरक्षा बलों और आतंकियों की बीच मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर

Shubham Gupta