Breaking News featured दुनिया

श्रीलंका में भड़के मुस्लिम विरोधी दंगे, सरकार ने लगाया आपातकाल

140616225803 sri lanka aluthgama 9 horizontal large gallery श्रीलंका में भड़के मुस्लिम विरोधी दंगे, सरकार ने लगाया आपातकाल

कोलंबो। श्रीलंका के कैंडी में सोमवार को मुस्लिम विरोधी दंगे भड़कने के बाद वहां कर्फ्यू लगा दिया गया है। दरअसल श्रीलंका के इस हिल स्टेशन पर एक व्यक्ति की हत्या और मुसलमानों के घर और दुकानों को आग लगाने के बाद हिंसा का माहौल बना हुआ है, जिसके चलते यहां पर आपातकाल लगा दिया गया है और पुलिस को हाईअलर्ट पर रखा गया है ताकि यहां किसी भी तरह की सांप्रदायिक हिंसा न होने पाए। बता दें कि कैंडी दुनियाभर में अपने चाय बागानों के लिए मशहूर है और साथ ही ये जगह बौद्ध धर्म के अनुयायियों में काफी लोकप्रिया भी है। दंगों में शामिल होने के चलते पुलिस अभी तक दर्जनों लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। 140616225803 sri lanka aluthgama 9 horizontal large gallery श्रीलंका में भड़के मुस्लिम विरोधी दंगे, सरकार ने लगाया आपातकाल

सरकार से लेकर सभा विपक्षी पार्टियां लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है। वहीं पुलिस की ओर से कहा गया है कि पिछले हफ्ते से ही कैंडी में दंगे हो रहे हैं और आगजनी का सिलसिला अभी भी जारी है। कैंडी के पुलिस प्रवक्ता रुवन गुनासेकरा का कहना है कि कर्फ्यू इलाके में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लगाया गया है और अभी तक दो दर्जन संदिग्दों को हिरासत में ले लिया गया है। बता दें कि कैंडी में उस समय हालात बद से बदतर हो गए थे जब पिछले हफ्ते दंगों के दौरान घायल सिंहली समुदाय के व्‍यक्ति की मौत हो गई थी। कैंडी, श्रीलंका की पहली ऐसी जगह है जहां धार्मिक तनाव देखने को मिला है।  21 मिलियन की आबादी वाले श्रीलंका में दंगों की खबरें हैरान करने वाली हैं।  यहां पर 10 प्रतिशत मुसलमान है और सिंहलीज की आबादी करीब 70 प्रतिशत है।

Related posts

Uttarakhand: सीएम धामी ने की आपातकालीन कैबिनेट बैठक, जोशीमठ को लेकर लिए गए अहम फैसले

Rahul

दिल्लीः अफ्रीकी युवकों पर टैक्सी ड्राइवर को पीटने का आरोप

bharatkhabar

सरकारी नौकरी वालों के लिए नया फरमान, जींस, टी-शर्ट और चप्पल पहनने पर लगी पाबंदी

Shailendra Singh