दुनिया

बर्खास्तगी के बाद राजधानी से विदा हुईं रौसेफ

dilma rousuff बर्खास्तगी के बाद राजधानी से विदा हुईं रौसेफ

ब्रासीलिया। राष्ट्रपति पद से हटाई गईं डिल्मा रौसेफ अपने गृहनगर पोटरे एलेग्रे के लिए राजधानी ब्रासीलिया से विदा हो गईं। समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, राष्ट्रपति निवास, अलवोरादा पैलेस छोड़ते समय मंगलवार को कई सारे समर्थक महल के बाहर खड़े थे। सीनेट में महाभियोग की सुनवाई के दौरान वह इस महल में रह रही थीं। गत 31 अगस्त को उनकी बर्खास्तगी के साथ सीनेट में मामले की सुनवाई भी खत्म हो गई।

dilma-rousuff

हवाईअड्डे के लिए रवाना होने से पहले पूर्व राष्ट्रपति ने अपने कुछ शुभचिंतकों का अभिवादन किया और उनकी एकजुटता के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। रौसेफ की वर्कर्स पार्टी के लाल झंडे लहराते हुए समूह ने ‘नो टू कू और टेमर गद्दी छोड़ो’ के नारे लगाए। मिशेल टेमर ब्राजील के नए राष्ट्रपति नियुक्त किए गए हैं। रौसेफ ने कहा कि वह अपनी बेटी और नाती-नातिनों के साथ निकटता बढ़ाने के लिए पोटरे एलेग्रे लौट रही हैं। उन्होंने निकट भविष्य में चुनावी राजनीति में किसी भी तरह से शामिल होने से इनकार किया है।

 

Related posts

चीन का अंतरिक्ष स्टेशन पृथ्वी पर गिरने से पहले हुआ नष्ट

Rani Naqvi

रूस के ओरेनबर्ग में होगा TSENTR अभ्यास कार्यक्रम, जानें क्या होगी डेट?

Trinath Mishra

पाकिस्तान : कोयला खदान में हुआ विस्फोट, 9 मजदूरों की मौत सहित 4 हुए घायल

Rahul