दुनिया

सीरिया में हवाई हमले में 14 मरे

syria flag सीरिया में हवाई हमले में 14 मरे

दमिश्क। सीरिया के अलेप्पो प्रांत के तादफ कस्बे में बुधवार को बमबारी में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई। सीरिया में काम करने वाली ब्रिटेन की मानवाधिकार संस्था सीरियन ऑब्जर्वेटरी ऑफ ह्यूमन राइट्स (एसओएचआर) ने यह जानकारी दी। समचार एजेंसी एफे के मुताबिक, एसओएचआर ने कहा कि अज्ञात युद्धक विमानों ने उस कस्बे को निशाना बनाया, जो अल-बाब शहर के दक्षिण-पूर्व में स्थित है और जेहादियों का प्रमुख गढ़ है।

syria flag

एक सूत्र ने कहा कि हमले में दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं। बमबारी सीरियाई व रूसी विमानों द्वारा की जा रही है। साथ ही तुर्की तथा अमेरिका के नेतृत्व वाली अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन सेना भी सीरिया में बमबारी कर रही है।

 

Related posts

कोरोना से मरते अमेरिका को मिला बड़ी राहत, जनता के घूमने के लिए खोल दिए समुन्द्र तट..

Mamta Gautam

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे के दूसरे दिन राष्ट्रपति भवन में किया गया औपचारिक स्वागत

Rani Naqvi

तुर्की में 3 महीने के आपातकाल की घोषणा

bharatkhabar