Breaking News featured देश

हाफिज ने कहा :भारत-अमेरिका के बीच समझौता मुस्लिमों के लिए खतरा

Hafiz Saeed हाफिज ने कहा :भारत-अमेरिका के बीच समझौता मुस्लिमों के लिए खतरा

नई दिल्ली। जमात उद दावा के सरगना हाफिज सईद ने एक बार फिर से भारत पर निशाना साधा है। हाल ही में अमेरिका और भारत के बीच हुए रक्षा समझौते पर विरोध जताते हुए हाफिज ने बुधवार को अपने एक बयान में कहा कि ये समझौता पाकिस्तान और मुस्लिम जगत के खिलाफ है।

Hafiz-Saeed

आतंकी हाफिज यहीं नहीं रुका उसने आगे कहा कि अमेरिका और भारत के बीच हुई साझेदारी पाकिस्तान में बन रहे चीन के आर्थिक कॉरीडोर के खिलाफ है। चीन के आर्थिक कॉरीडोर की वजह से अमेरिका और भारत के हित आपस में मिल रहे हैं। अमेरिका का चीन से विवाद है, भारत का पाकिस्तान से विवाद है। चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के कारण दोनों के हित एक हो जाते हैं।

गौरतलब है कि हाफिज सईद इससे पहले भी भारत के खिलाफ लगातार जहर उगलता रहा है। कुछ दिन पहले कश्मीर में जारी हिंसा को लेकर बयान जारी करते हुए सईद ने दावा किया था कि कश्मीरियों ने विभाजन से पहले घोषणा की थी कि वे पाकिस्तान के साथ रहना चाहते हैं।

Related posts

गूगल की स्ट्रीट व्यू योजना को सरकार की मंजूरी नहीं

bharatkhabar

जम्मू : ट्रक में छिपकर आ रहे 3 आतंकवादियों को किया ढेर, गोला- बारूद लेकर जा रहे थे कश्मीर

Rahul

सीएसके के होम ग्राउंड में बदलाव, राजस्थान से चेन्नई के बजाए पुणे में भिड़ेगी

lucknow bureua