Breaking News featured खेल

सीएसके के होम ग्राउंड में बदलाव, राजस्थान से चेन्नई के बजाए पुणे में भिड़ेगी

06 13 सीएसके के होम ग्राउंड में बदलाव, राजस्थान से चेन्नई के बजाए पुणे में भिड़ेगी

पुणे। कावेरी जल विवाद को लेकर चेन्नई में होने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के मैचों पर रोक लगा दी गई है, जिसके बाद चेन्नई का इस सीजन में पुणे होम ग्राउंड बन गया है। इसी कड़ी में आज चेन्नई पुणे में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी। आज का मैच काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि तीन साल के बाद दोनों टीमे आमने-सामने होंगी। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन इंटरनैशनल स्टेडियम को दो बार चेन्नई की मेजबानी करने का मौका मिला है। 06 13 सीएसके के होम ग्राउंड में बदलाव, राजस्थान से चेन्नई के बजाए पुणे में भिड़ेगी

सुपर किंग्स के फैंस को उम्मीद है कि उनकी पसंदीदा टीम अपने नए घर में जीत के साथ आगाज करेगी। मालूम हो कि मैच फिक्सिंग के आरोपों के बाद चेन्नई पर लगे दो साल के प्रतिबंध के बाद धोनी ने राइजिंद पुणे सुपरजायंट की तरफ से ही पिछले दो आईपीएल खेले हैं इसलिए पुणे धोनी का होम ग्राउंड है जोकि राजस्थान के लिए खतरे की घंटी हो सकता है। धोनी ने पूर्ण के इस ग्राउंड में पिछले आईपीएल में 290 रन बनाए थे इसलिए उनके हेलीकॉप्टर शॉट को देखने के लिए पुणे की जनता बेताब बैठी है।

आपको बता दें कि टीम के कप्तान धोनी ने पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ अंतिम बॉल पर सिक्स भी जड़ा लेकिन इसके बावजूद चेन्नई की टीम मैच महज 4 रन से हार गई। धोनी ने इस मैच में नॉटआउट 79 रन केवल 44 बॉल में बनाए थे जिसमें छह चौके और पांच छक्के शामिल थे। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान के मौजूदा कप्तान अजिंक्य रहाणे भी राइजिंग पुणे सुपरजायंट की ओर से खेल चुके हैं। यानी वे और धोनी पिछले सीजन तक साथ-साथ थे। वेस्ट जोन के होने के नाते भी रहाणे को पुणे की पिच और माहौल की अच्छी जानकारी है।

Related posts

वेस्टर्न से लेकर इंडियन तक मौनी रॉय का जबरदस्त फैशन कलेक्शन, आप भी करें ट्राई

mohini kushwaha

PHOTOS: ऐशवर्या के हाथों में लगी तेजप्रताप के नाम की मेहंदी, पार्टी में राबड़ी देवी समेत सातों बेटी और दामाद मौजूद

rituraj

UP Election 2022: भाजपा प्रदेश प्रभारी पहुंचे गोरखपुर, तैयार होगा रोड मैप

Aditya Mishra