featured देश राज्य

दो पूर्वोत्तर राज्यों में वोटिंग जारी, मतदान केंद्र पर बम धमाके में व्यक्ति घायल

bomb blast polling station

शिलांग। दो पूर्वोत्तर राज्यों मेघालय और नागालैंड में मंगलवार सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है। यह शाम चार बजे तक चलेगा। दूरदराज के जिलों में कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान तीन बजे समाप्त हो जाएगा। दोनों राज्यों में 60-60 सदस्यीय विधानसभा है लेकिन दोनों ही प्रदेशों में 59 सीटों के लिए मतदान होगा। मेघालय में 18 फरवरी को ईस्ट गारो हिल्स जिले में एक आईईडी विस्फोट में राकांपा प्रत्याशी जोनाथन एन.संगमा की मौत हो जाने की वजह से विलियमनगर सीट पर चुनाव रद्द कर दिया गया है।

bomb blast polling station
bomb blast polling station

बता दें कि नागालैंड में एनडीपीपी प्रमुख नीफियू रियो को उत्तरी अगामी द्वितीय विधानसभा सीट से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है। दोनों ही राज्यों में तथा त्रिपुरा में चुनाव के परिणाम 3 मार्च को घोषित किए जाएंगे। नागालैंड में वोटिंग के दौरान टिजिट के एक मतदान केंद्र पर बम धमाके से एक व्यक्ति घायल हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर मेघालय और नागालैंड के लोगों से विधानसभा चुनावों में बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की। शिलॉन्‍ग के मॉडल पोलिंग बूथ पर EVM में गड़बड़ी के चलते कुछ समय के लिए वोटिंग रोकी गई।

Related posts

तिरुमाला मंदिर में गैर हिंदुओं का जाना वर्जित, 44 गैर हिंदू छोड़ेंगे मंदिर की नौकरी

Breaking News

रजा मुराद ने पत्रकारिता के छात्रों को दी फिल्मों की सीख

bharatkhabar

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह को दुबई पुलिस ने लिया हिरासत , राखी ने रो-रोकर कही ये बात

Rani Naqvi