Breaking News featured देश

पीओके से आम लोगों को हटा रहा पाकिस्तान, गोलीबारी को बताया वजह

ceasefire पीओके से आम लोगों को हटा रहा पाकिस्तान, गोलीबारी को बताया वजह

नई दिल्ली। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के आस-पास से लोगों को हटाने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। पाक अधिकृत कश्मीर की सरकार ने नियंत्रण रेख पर संघर्षविराम के बढ़ते मामलों को देखते हुए आम नागरिकों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाना शुरू कर दिया है। यहां ये सवाल उठना लाजमी है कि क्या पाकिस्तान की तरफ से कुछ साजिश रची जा रही है क्योंकि पीओके की तरफ से भारत में आतंकियों की घुसपैठ करवाई जा रही है। स्थानीय सूत्रों के हवाले से मिली खबर के आधार पर कहा जा रहा है कि ये फैसला इलाके में हो रही गोलीबारी के बीच लिया गया है। ceasefire पीओके से आम लोगों को हटा रहा पाकिस्तान, गोलीबारी को बताया वजह

कहा जा रहा है कि पीओके के प्रधानमंत्री राजा फारूक हैदर ने नियंत्रण रेखा से लगने वाले जिलों में प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वो हजारों लोगों को वहां से दूसरी जगह स्थानांतरित करने के लिए अतिरिक्त इंतजाम करने को कहा कि सीमा पर तनाव की वजह से इन इलाकों में रहने वाले हजारों लोगों की जिंदगी सीधे खतरे में आ गई है।  एलओसी पर फायरिंग से सीधे प्रभावित हुए गांवों के लोगों को छोटे पैमाने पर दूसरी जगह भेजा गया है। वहीं अगर नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम उल्लंघन नहीं रुका तो सेक्टर-स्तर पर लोगों की निकासी की योजना को आगे बढ़ाया जाएगा।

गौरतलब है कि उत्तरी कश्मीर में सोमवार सुबह सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा में कुछ आतंकियों को घेर लिया है। बताया जा रहा कि तड़के सवा पांच बजे के करीब सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा के हाजिन इलाके में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मौजूदगी के शक में कॉर्डन तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी. इस पर जवानों ने मोर्चा संभालते ही जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है और पूरे इलाके को घेर लिया गया है।

Related posts

अभी-अभी: उत्तर बंगाल मेडिकल अस्पताल में विस्फोट की सूचना, एक मरीज की मौत

Trinath Mishra

एक दिन के दौरे पर लखनऊ पहुंचे राजनाथ, 1710 करोड़ की परियोजनाओं की दी सौगात

Rani Naqvi

अल्मोड़ा : आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में “फिट इंडिया” थीम के साथ आयोजित किया गया सफाई अभियान

Neetu Rajbhar