देश यूपी राज्य

सीएम योगी ने लगाया पिछली सरकारों पर मथुरा और अयोध्या की अनदेखी करने का आरोप

cm yogi सीएम योगी ने लगाया पिछली सरकारों पर मथुरा और अयोध्या की अनदेखी करने का आरोप

मथुरा। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछली सरकारों पर मथुरा और अयोध्या की अनदेखी करने का आरोप लगया है। उन्होंने कहा कि दोनों शहरों में उनके जाने उन्हें कोई भी सांप्रदायिक नहीं कहता है। सीएम का कहना है कि एक समय था जब लोग अयोध्या और मथुरा के विकास के लिए पैसा देने में यह सोच कर हिचकते थे कि कहीं साम्प्रदायिक होने का ठप्पा न लग जाए। लेकिन हमने इस सोच को बदलने के लिए अयोध्या में दिवाली मनाई तो होली ब्रज में मनाने का फैसला लिया। अब कोई नहीं कह सकता कि मथुरा आने पर मैं साम्प्रदायिक हो गया। सीएम योगी ने कहा कि हम मथुरा को वर्ल्ड क्लास टूरिस्ट स्थल के रूप में विकसित करेंगे। वे यहां होली भी खेलेंगे।

cm yogi सीएम योगी ने लगाया पिछली सरकारों पर मथुरा और अयोध्या की अनदेखी करने का आरोप

बता दें कि योगी बीते शुक्रवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय पशुचिकित्सा विश्वविद्यालय परिसर में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग, उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद एवं ब्रजभूमि विकास ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ब्रज होली रंगोत्सव का उद्घाटन करने के लिए यहां पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यह प्रदेश राम, कृष्ण और शंकर की भूमि है। ऋषियों, मुनियों, साधु-संतों, योगियों की भूमि है। हमारी धरोहर है। हमें इनके प्रति गौरव अनुभव करना चाहिए। इन स्थलों का भौतिक विकास भी होना चाहिए। हमने ब्रज के विकास के लिए तीर्थ विकास परिषद का गठन कर बजट में 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है और इतनी ही राशि हम सीएसआर से भी जुटा रहे हैं।

Related posts

मप्रः कमलनाथ के 28 मंत्रियों ने ली शपथ,1 निर्दलीय और 2 महिलाएं भी शामिल

mahesh yadav

मणिपुरः पुल से खाई में पलटी पर्यटक बस, 8 लोगों की मौत

kumari ashu

गैर गांधी होगा कांग्रेस पार्टी का अगला अध्यक्ष, राहुल गांधी होंगे संसदीय दल के नेता: अय्यर

bharatkhabar