featured दुनिया

26/11 पर पाकिस्तान से जवाबदेही चाहता है अमेरिका

Mark toner 26/11 पर पाकिस्तान से जवाबदेही चाहता है अमेरिका

वॉशिंगटन। अमेरिका ने एक बार फिर कहा कि वह मुंबई में 26 नवंबर, 2008 को हुए आतंकवादी हमलों पर पाकिस्तान से जवाबदेही चाहता है, जिसमें 166 लोगों की मौत हुई थी। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के उप प्रवक्ता मार्क टोनर ने सोमवार को एक नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा, “हम इस बात को लेकर बेहद स्पष्ट हैं कि हम मुंबई हमलों के सिलसिले में न्याय तथा जवाबदेही चाहते हैं। इस हमले में जान गंवानेवालों में अमेरिकी नागरिक भी थे।”

Mark toner

उनसे विदेश मंत्री जॉन केरी की हालिया भारत यात्रा के दौरान इस बारे में की गई टिप्पणी के संदर्भ में सवाल किए गए थे। केरी 30 अगस्त को दूसरे भारत-अमेरिका रणनीतिक एवं वाणिज्यिक संवाद में हिस्सा लेने के लिए नई दिल्ली में थे। टोनर ने कहा, “हमने आतंकवाद से मुकाबले के लिए अपनी साझेदारी बढ़ाई है, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच खुफिया जानकारी साझा करना भी शामिल है।”

मुंबई हमले को पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तयैबा के 10 आतंकवादियों ने अंजाम दिया था। इनमें से एक आतंकवादी अजमल कसाब को जिंदा गिरफ्तार किया गया था और भारतीय न्याय प्रणाली के तहत फांसी की सजा दी गई। अन्य आतंकावादी घटनास्थल पर सुरक्षा बलों की कार्रवाई में मारे गए थे। इन हमलों के मुख्य साजिशकर्ता माने जाने वाले जकिउर रहमान लखवी को पाकिस्तान में नौ अप्रैल, 2015 को जमानत दे दी गई।

(आईएएनएस)

Related posts

मध्‍य प्रदेश गयी यूपी पुलिस की ट्रक से भिडंत में, तीन पुलिसकर्मियों की मौत

Kalpana Chauhan

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: सेमीफाइनल में हारी भारतीय महिला हॉकी टीम, ऑस्ट्रेलिया से मिली मात

rituraj

जेएनयू छात्र नेता उमर खालिद के मिली जान से मारने की धमकी, दर्ज कराई शिकायत

rituraj